अश्विन यह बताना नहीं भूले कि TNCA और चेपक उनके लिए कितने खास हैं। उन्होंने कहा, 'इस मैदान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं हमेशा TNCA वापस आता रहता हूं। हो सकता है कल मैं जिंदा न रहूं, लेकिन मेरी आत्मा इसी मैदान के आसपास रहेगी।'
इस मौके पर एस श्रीनिवासन, श्रीकांत, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले मौजूद थे। अश्विन को अपना 'बेटा' बताते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि चेन्नई के एक शानदार ऑफ स्पिनर के लिए इतिहास में हमेशा जगह होगी। कुंबले ने अश्विन की सालों तक चुनौतियों के सामने हार न मानने की तारीफ की, वहीं बिन्नी ने जोर देकर कहा कि 37 साल के अश्विन ने खेल में फिर से 'स्पिन का जादू' ला दिया है।
इस मौके पर एस श्रीनिवासन, श्रीकांत, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले मौजूद थे। अश्विन को अपना 'बेटा' बताते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि चेन्नई के एक शानदार ऑफ स्पिनर के लिए इतिहास में हमेशा जगह होगी। कुंबले ने अश्विन की सालों तक चुनौतियों के सामने हार न मानने की तारीफ की, वहीं बिन्नी ने जोर देकर कहा कि 37 साल के अश्विन ने खेल में फिर से 'स्पिन का जादू' ला दिया है।