यह भी पता चलता है कि जब पहली शताब्दी ईसा पूर्व में लाल सागर के बंदरगाहों के माध्यम से दोनों दुनिया नियमित और सीधे संपर्क में आईं तो रोमन लोग भारतीय वस्तुओ और विलासिता की वस्तुओं के उपभोक्ता बन गए। इसमें दक्षिणी भारत से आने वाले मसाले खास थे। भारतीय व्यापारी इन वस्तुओं के व्यापार से काफी लाभ कमा रहे थे।