भारत ने हम पर थोपा... क्या कट्टरपंथियों के दबाव में बदला जाएगा बांग्लादेश का राष्ट्रगीत? जानें अंतरिम सरकार ने क्या कहा
Updated on
08-09-2024 02:19 PM
ढाका: बांग्लादेश में अब राष्ट्रगीत 'आमार सोनार बांग्ला' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। शेख हसीना के शासन के पतन के बाद कट्टरपंथी राष्ट्रगीत बदलने की मांग कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश की जनता इसके विरोध में खड़ी हो गई है। इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के धार्मिक सलाहकार खालिद हुसैन ने राष्ट्रगीत को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के राष्ट्रगीत को बदलने की कोई योजना नहीं है। राजशाही में इस्लामिक फाउंडेशन का दौरा करने के बाद हुसैन ने मीडिया से कहा, 'अंतरिम सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करेगी, जिससे विवाद पैदा हो।' बता दें बांग्लादेश का राष्ट्रगीत 'आमार सोनार बांग्ला' महान बंगाली रचनाकार रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा था।
जमात नेता ने उठाई थी बदलने की मांग
बांग्लादेश की कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अमीत गुलाम आजम के बेटे अब्दुल्लाह अमान आजमी ने इस सप्ताह की शुरुआत में देश के राष्ट्रगान और संविधान में बदलाव की मांग की थी। उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रगान का मामला इस सरकार पर छोड़ता हूं। हमारा वर्तमान राष्ट्रगान हमारे स्वतंत्र बांग्लादेश के अस्तित्व के विपरीत है। यह बंगाल विभाजन और दो बंगालों के विलय के समय को दर्शाता है। दो बंगालों को एकजुट करने के लिए बनाया गया एक राष्ट्रगान एक स्वतंत्र बांग्लादेश का राष्ट्रगान कैसे बन सकता है?'
भारत पर लगाया था थोपने का आरोप
आजमी ने आगे कहा कि 'यह राष्ट्रगान 1971 में भारत ने हम पर थोपा था। कई गीत राष्ट्रगान के रूप में काम कर सकते हैं। सरकार को एक नया राष्ट्रगान चुनने के लिए एक नया आयोग बनाना चाहिए।' आजमी के बयान का बांग्लादेश में विरोध शुरू हो गया था। देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक संगठन बांग्लादेश उदिची शिल्पी गोष्ठी के सभी जिलों और शाखा समितियों के कलाकारों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान के खिलाफ किसी भी साजिश के विरोध में एक साथ 'आमार सोनार बांग्ला' गाया था।
पूजा स्थलों पर हमलों पर बोले हुसैन
धार्मिक सलाहकार ने धार्मिक प्रतिष्ठानों खासकर पूजा स्थलों पर हमला करने वालों को अपराधी और मानवता के दुश्मन बताया। उन्होंने कहा, 'ये शैतानी गतिविधियां हैं। वे अपराधी हैं। अगर कोई ऐसी घटना होती है जिससे सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचता है तो हम तुरंत कानूनी कदम उठाएंगे।' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वे मुसलमानों के नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों के सलाहकार हैं। हुसैन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के लिए मदरसों के छात्र स्थानीय लोगों के साथ मंदिरों की सुरक्षा में शामिल होंगे ताकि हमले या तोड़फोड़ को रोका जा सके।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…