भारत ने सीमा से सटकर किया कई ढांचों का निर्माण इसलिए नेपाल में आ रही बाढ़: नेपाली गृहमंत्री
Updated on
15-07-2020 12:09 AM
काठमांडू। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर नेपाल ने भारत पर आरोप लगाया है। दरअसल, सीमा विवाद के बीच भारत की ओर से बाढ़ रोकने में सहायक बांधों के मरम्मत कार्य को रोकने वाले नेपाल ने अब उल्टा भारत को ही अपने देश में बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है। नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा ने संसदीय कमेटी की बैठक में कहा कि भारत के 'हस्तक्षेप' की वजह से देश के दक्षिण हिस्से में प्राकृतिक आपदा आई हुई है।
थापा ने कहा कि भारत ने सीमा से सटकर कई ढांचों का निर्माण किया है। इसकी वजह से नेपाल को लंबे समय से मॉनसून के दौरान संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'सड़कों और अन्य ढांचों के एक तरफा निर्माण ने बांधों के जरिए नदियों के पानी को रोके जाने से समस्या दोगुनी हो गई है। इससे नेपाल के दक्षिणी इलाके में लगातार सैलाब आ रहा है।' नेपाली गृहमंत्री ने कहा, 'मॉनसून के दौरान बाढ़ की समस्या ज्यादा है क्योंकि हम विदेशी हस्तक्षेप के मुद्दे का समाधान नहीं कर सके हैं। राजनीतिक नजरिए से कहें तो इसे हस्तक्षेप करार दिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने (भारत) अपने हित के लिए कई एकतरफा कदम उठाए हैं और हमारे हितों को अनदेखा कर दिया है।' उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के लिए पहले कई समझौते हुए हैं लेकिन अब तक उनका क्रियान्वयन नहीं हो सका है।
थापा का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार में नदियां उफान पर हैं। बागमती, कमला, गंडक और कोसी सहित अन्य कई नदियों में पानी लगातार बढ़ रहा है। इससे जगह-जगह बाढ़ का कहर शुरू हो गया है। नेपाल सीमा पर पश्चिम चंपारण स्थित गंडक बराज के सभी फाटकों को खोल दिया गया है। बराज को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किशनगंज और चंपारण के निचले इलाकों में पानी घुस गया है तो अररिया के कई इलाकों का मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। कोसी और बागमती नदियां खतरे के निशान के पार हैं। सीतामढ़ी में भी बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल और बिहार दोनों ही जगहों पर कई लोग बाढ़ की वजह से मारे गए हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…