राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन सभागार में 4 से 9 मार्च तक इंडिमून्स आर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह छह दिवसीय कला महोत्सव देश के मशहूर कलाकारों, रंगकर्मियों और साहित्यकारों को एक मंच पर लाने का काम करेगा। इस आयोजन को वरिष्ठ रंगकर्मी स्वर्गीय आलोक चटर्जी को समर्पित किया गया है। फेस्टिवल में बॉलीवुड और रंगमंच के जाने-माने कलाकार अपने नाटकों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
शरमन जोशी, मकरंद देशपांडे, पंकज कपूर और नीतीश भारद्वाज जैसे दिग्गज अभिनेता अपने नाटकों की प्रस्तुति देंगे। यह भोपाल के दर्शकों के लिए एक दुर्लभ अवसर होगा, जब वे इन कलाकारों को लाइव देख सकेंगे। फेस्टिवल के सभी कार्यक्रम रवींद्र भवन में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित होंगे।
कला, साहित्य और सिनेमा पर विशेष चर्चा फेस्टिवल के संयोजक बिजॉन मंडल ने बताया कि इस आयोजन में रंगमंचीय प्रस्तुतियों के अलावा क्लब लिटराटी द्वारा ‘कर्टेन कॉल’ सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में फिल्म, सिनेमा, रंगमंच और अभिनय से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके अलावा, रंगमंच, सिनेमा और साहित्य से जुड़े मशहूर कलाकार और लेखक अपने विचार साझा करेंगे। इस फेस्टिवल में युवा प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिलेगा। शहर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ओपन स्टेज परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया है, जहाँ वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।