देश में कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। पिछले 24 घंटे में 59 हजार 893 मरीज बढ़े तो 76 हजार 657 लोग स्वस्थ भी हो गए। इसके साथ देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 लाख 82 हजार 073 हो गई है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से 27 राज्य ऐसे रहे, जहां सोमवार को नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही। राजस्थान, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख और अंडमान-निकोबार में मरीजों की तादाद ज्यादा रही। उधर, सोमवार को पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गए। 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गए।