योग दिवस की चर्चा करते हुए कहा वसुधैव कुटुंबकम यानि ‘एक विश्व-एक परिवार’ के रूप में सबके कल्याण के लिए योग है। यह योग की उस भावना को व्यक्त करता है, जो सबको जोड़ने वाली और साथ लेकर चलने वाली है। 20 जून को होने वाले ऐतिहासिक रथयात्रा का का जिक्र करते हुए रथयात्रा को पूरी दुनिया के लिए एक विशिष्ट पहचान बताया ।रथयात्राओं में जिस तरह देश भर के हर समाज, हर वर्ग के लोग उमड़ते हैं, वो अपने आपमें बहुत अनुकरणीय है। यह आस्था 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का प्रतिबिम्ब है। ओपी चौधरी ने बताया प 3अक्टूबर 2014 विजयादशमी के दिन मन की बात की शुरुवात करते हुए मोदी ने कहा था, मन की बात मेरे लिए कोई कार्यक्रम नहीं बल्कि यह मेरे लिए आस्था, पूजा और व्रत है। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं। मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है।