Select Date:

भोपाल में मरीज की बाद मौत के बाद परिजन और डॉक्टर भिड़े, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लात-घूंसे

Updated on 10-03-2025 01:10 PM
 भोपाल। हमीदिया अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में भर्ती बीमार बुजुर्ग महिला की शनिवार रात को मौत हो गई। डॉक्टर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेजने की तैयारी कर रहे थे, जबकि महिला के परिजन पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे।इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में विवाद के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लात-घूंसों के अलावा बेल्ट से भी पिटाई की गई। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विवाद शांत कराया।

रविवार को महिला का शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए परिजन के सुपर्द कर दिया गया। मृत महिला के पोते की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। उधर डॉक्टरों की तरफ से कराई गई शिकायत को भी जांच में शामिल किया है। मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग चोटिल हुए हैं। मामला रविवार को इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

पढ़ें पूरा मामला

  • कोहेफिजा थाना प्रभारी बिजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि परवलिया सड़क इलाके के झिरनिया गांव निवासी सूरज बंजारा ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि तबीयत खराब होने के कारण 6 दिन पहले उसकी दादी डॉली बाई को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्हें शुगर के अलावा ब्लह प्रेशर की भी शिकायत थी।
  • हालत बिगड़ने पर शनिवार को दादी को अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आइसीयू में भर्ती कराया गया था। रात लगभग 12 बजे दादी की मृत्यु हो गई। परिवार के लोग शव को घर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेजने लगे।
  • पोस्टमॉर्टम का विरोध करने पर डॉक्टरों के अलावा अस्पताल के कर्मचारियों ने उन लोगों के साथ लात-घूंसों और बेल्ट से मारपीट करना शुरू कर दी। इससे उसे और उसके चार रिश्तेदारों को काफी चोट लगी है। सूरज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे जा रहे हैं।

डॉक्टरों ने भी कराई एफआईआर

उधर डॉक्टरों ने भी इस मामले में लिखित शिकायत दी है। उसमें बताया कि मरीज के परिजन के अलावा 30-40 लोगों ने आइसीयू में घुसकर डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इसमें तीन-चार लोगों को चोट लगी है। उधर रविवार को डॉली बाई का शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए परिजनों को सौंप गया है। मामले की जांच की जा रही है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच भोपाल पूरी सतर्कता के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आम लोगों में घबराहट का माहौल नहीं है, लेकिन सुरक्षा और…
 10 May 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस शनिवार को भोपाल आएंगे। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय नियंत्रण मंडल की 28वीं बैठक में शामिल होंगे।…
 10 May 2025
दिल्ली की फर्म से उपकरण खरीदकर उसका भुगतान नहीं किए जाने के मामले में न्यायालय के नजारत विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को राज्य शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग…
 10 May 2025
प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किए जाने के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कार्ययोजना मांगी है। इस कार्ययोजना की जानकारी देने और अमल करने…
 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अलर्ट मोड पर रहने के…
 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के माहौल में पहली बार भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी का बयान सामने आया है। उन्होंने देशवासियों से शांति, अमन और भाईचारे की…
 10 May 2025
राजधानी की जिला अदालत में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर…
 10 May 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज की हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस मामले में पुलिस…
 10 May 2025
भोपाल। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सुबह उच्च स्तरीय और देर शाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इसमें…
Advertisement