रविवार को महिला का शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए परिजन के सुपर्द कर दिया गया। मृत महिला के पोते की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। उधर डॉक्टरों की तरफ से कराई गई शिकायत को भी जांच में शामिल किया है। मारपीट में दोनों पक्षों के आठ लोग चोटिल हुए हैं। मामला रविवार को इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
उधर डॉक्टरों ने भी इस मामले में लिखित शिकायत दी है। उसमें बताया कि मरीज के परिजन के अलावा 30-40 लोगों ने आइसीयू में घुसकर डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इसमें तीन-चार लोगों को चोट लगी है। उधर रविवार को डॉली बाई का शव बिना पोस्टमॉर्टम कराए परिजनों को सौंप गया है। मामले की जांच की जा रही है।