भोपाल में शराब पीने से रोकने पर हेड कॉन्स्टेबल को पीटा, बचाने आए पुलिसकर्मी से आरोपी बोले- तुम हिंदू हो...
Updated on
28-04-2025 10:36 AM
भोपाल। राजधानी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के परिसर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे कार में बैठकर शराब पीने से रोकने से नाराज युवकों ने जीआरपी जवान से जमकर मारपीट कर दी। जवान को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी वर्दी फाड़ दी। उसे लहूलुहान कर दिया। उसे बचाने आए दो अन्य साथी हवलदारों के साथ भी झूमाझटकी कर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपित पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी रेल राहुल लोढा के जीआरपी थाने पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
वीडियो बनाने पर युवती भड़की
जीआरपी थाने के आरडी टेकाम ने बताया कि जीआरपी थाना रानी कमलापति के तीन पुलिस कर्मी हवलदार नजर दौलत खान, संदीप कुमार और कमल रघुवंशी रात्री गश्त पर थे। रात दो बजे के करीब सूचना मिली थी कि जीआरपी बंसल वन कुछ लोग बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे।
पुलिस ने शराब पी रहे तीन युवक-एक युवती का शराब पीते हुए वीडियो बनाना शुरू किया। अपने साथियों के साथ शराब पी रही युवती भड़क गई। उसने पुलिस से अपशब्द कहना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में एसयूवी से तीन युवक उतरे और पुलिसकर्मियों से विवाद कर हाथापाई करने लगे। युवकों ने हवलदार को गाली दी, मुक्के मारे और वर्दी फाड़ी।
आरोपियों ने मिलकर पुलिस की गाड़ी का आगे का दरवाजा खोलकर हवलदार नजर दौलत खान को गाली देकर मुक्के मारना शुरू कर दिया। एक के बाद एक तीनों युवकों ने हवलदार पर थप्पड़ और मुक्के मारे। इससे पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई और मुंह से खून आने लगा।
तुम हिंदू हो हट जाओ
उसे बचाने साथी हवलदार संदीप और कमल रघुवंशी आए, तो उनको आरोपियों ने झूमाझटकी कर धक्का मारकर गिरा दिया। आरोपियों ने हवलदार संदीप और कमल से कहा कि तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ, तभी एक अन्य
आरोपी ने कहा कि सब कहते हैं कि हिंदू भाई समझदार हैं, लेकिन ये (दौलत खान) लोगों को भाषण दे रहा था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया, जो रविवार को इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर वायरल हो गया।
युवती सहित एसयूवी सवार आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में शिव नगर छोला मंदिर का निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। वह निशातपुरा से एक सवारी को स्टेशन छोड़ने आया था। उसे शराब पीना थी, तो वह बंसल वन में संचालित बार में जा रहा था। इस दौरान लिफ्ट में उसे दो लड़के और एक युवती मिली।
उन्होंने बताया कि बार बंद है। हमारे साथ आ जाओ। उसके बाद वे नीचे आकर कार में शराब पीने लगे। इसी दौरान विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने रेपिडो चालक गिरफ्तार कर लिया। हवलदार से मारपीट करने वाले युवती समेत एसयूवी सवार आरोपिी फरार हैं। पुलिस कार के नंबर की मदद से आरोपियों का पता लगा रही है।
तीन आरोपियों पर दर्ज हुई एफआईआर
पुलिसकर्मी से मारपीट में तीन आरोपी पर एफआइआर दर्ज की गई है। एक को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है। राहुल लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक, रेल
अशोकनगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के…
भोपाल नगर निगम में बंधक रखी जमीन को अवैध रूप से बेचने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने दिलीप बच्चानी, उसकी पत्नी हर्षिता बच्चानी और खरीदार प्रिया हरपलानी…
मध्यप्रदेश में 1 मई से 30 दिन तक कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। मंगलवार को डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने तबादला नीति को मंजूरी दे दी। इसमें स्वैच्छिक तबादले भी…
अक्षय तृतीया पर भोपाल में सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। फंदा में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। यहां पर 151 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे।इधर, अक्षय तृतीया पर कोई बाल विवाह न…
मध्यप्रदेश में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज आज रात सांकेतिक विरोध करेगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ की अगुआई में पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज से अपील…
भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का सख्त आदेश दिया।इस बीच मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी…
भोपाल: हिंदू लड़कियों को फंसाने के बाद उनसे दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाकर दूसरी लड़कियों को फंसाने का दबाव बनाने वाले दरिंदों पर कानून का शिकंजा कसने लगा है। भोपाल पुलिस…
शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, आयुष परिसर मैनिट हिल्स भोपाल में स्थित "होम्योपैथी स्वास्थ्य कल्याण केंद्र" में महिलाओं में होने वाले मोटापे के ऊपर विशेष उपचार उपलब्ध है। यह…