Select Date:

इमरान खान बिना इजाजत घर आते थे, मेरी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद कर दी... बुशरा बीबी के पूर्व पति का सनसनीखेज खुलासा

Updated on 21-11-2023 01:03 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान लगातार विवादों में हैं। फिलहाल वह जेल में हैं। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मानेका (Khawar Maneka) ने PTI चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इमरान की तीसरी शादी और अपने तलाक को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। जियो न्यूज के एक प्रोग्राम में मानेका ने कहा कि इमरान ने उनकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा, 'हमारी शादी 28 साल तक चली। हमारी जिंदगी बेहद खुशी से चल रही थी और इमरान खान ने इसे बर्बाद कर दिया।' उन्होंने आगे कहा कि बुशरा बीबी ने 2017 में तलाक के डेढ़ महीने बाद ही इमरान से शादी कर ली। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके बच्चों और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब मीडिया में खबरें आईं तो भी मैंने इससे इनकार किया था। इमरान खान ने जनवरी 2018 में बुशरा बीबी से शादी कर ली थी।
 
बिना इजाजत घर आते थे इमरान खान
पब्लिक की नजरों से दूर रखते हुए 18 परवरी को इससे जुड़ी तस्वीरें जारी की गईं। मानेका ने कहा कि इमरान खान बिना इजाजत उनके घर आते थे। वह पीटीआई चीफ और बुशरा बीबी की मुलाकात से खुश नहीं थे। मानेका ने यह भी कहा कि एक बार जब इमरान खान उनके घर आए तो नौकरों की मदद से उन्हें भगा दिया। मानेका के मुताबिक इस्लामाबाद में PTI के विरोध प्रदर्शन के दौरान इमरान और बुशरा बीबी की मुलाकात हुई। इस मुलाकात को बुशरा बीबी की बहन मरियम वाटो ने कराया था।
मानेका ने कहा कि पहली मुलाकात के बाद इमरान खान और बुशरा बीबी अक्सर इस्लामाबाद में मिलने लगे। उन्होंने कहा, 'मेरी मां कहती थी कि इमरान खान अच्छा आदमी नहीं है, उसे घर में मत आने दो।' बुशरा बीबी जब मानेका की पत्नी थीं, तब भी वह इमरान खान से देर रात तक बात किया करती थीं। बुशरा बीबी इसके अलावा इस्लामाबाद के बनी गाला में इमरान खान से मिलती थीं। उन्होंने कहा कि इमरान से छह महीने पहले बुशरा बीबी अलग हो गईं और अपने मायके चली गईं। बाद में उन्होंने वापस आने से इनकार कर दिया।
 
तलाक देने को कहा गया
मानेका ने कहा कि इमरान खान की करीबी फाराह गोगी ने उन्हें बुशरा बीबी को तलाक देने को कहा। उन्होंने कहा, 'मैं इसके बाद बुशरा बीबी के पास गया और पूछा कि क्या तुम मुझसे तलाक चाहती हो? उसने अपना सिर झुकाए रखा और कोई जवाब नहीं दिया। बाद में मैंने 14 नवंबर 2017 को फाराह गोगी के जरिए तलाक के कागज भिजवा दिए।' इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि तलाक के कागजों पर तारीख बदली गई और इसके लिए चुप रहने को कहा गया, क्योंकि इमरान प्रधानमंत्री बनना चाहते थे।
 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
 17 November 2024
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
Advertisement