NFO: 2 जुलाई को खुलेगा ICICI Pru का एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंड
Updated on
01-07-2024 10:11 AM
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential Mutual Fund) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एनर्जी अपॉर्च्युनिटी फंड (ICICI Prudential Energy Opportunities Fund) लॉन्च किया है. यह एनएफओ 2 जुलाई 2024 को खुल रहा है और 16 जुलाई 2024 को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो प्रमुख रूप से एनर्जी थीम में निवेश करेगी. इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक और नई एनर्जी इंडस्ट्री/सेक्टर के साथ-साथ इससे संबंधित बिजनेस फायदा हासिल करने वाली कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित विकल्पों में मुख्य रूप से निवेश करके लंबी अवधि में निवेशकों के एसेट्स में इजाफा करना है.
इस लॉन्च पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के ईडी एंड सीआईओ और इस नई स्कीम के फंड मैनेजर, शंकरन नरेन ने कहा कि एनर्जी की बात करें तो यह इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और इकोनॉमिक ग्रोथ की आधारशिला है. रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) की ओर चल रहे परिवर्तन और नेट-जीरो एमिशन हासिल करने पर सरकार के फोकस के साथ, एनर्जी थीम ग्रोथ की महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान करता है. इस योजना के माध्यम से, निवेशक एनर्जी वैल्यू चेन में कंपनियों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं. वैल्यूएशन और हालिया प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि हालांकि निफ्टी एनर्जी इंडेक्स ने हाल ही में ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन वैल्यूएशन उचित बना हुआ है, और निवेशक इस योजना पर लंबी अवधि के नजरिए से विचार कर सकते हैं.
इस स्कीम का प्रबंधन शंकरन नरेन और नित्या मिश्रा द्वारा किया जाएगा, वहीं इस योजना का बेंचमार्क निफ्टी एनर्जी टीआरआई (Nifty Energy - TRI) होगा. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड भारत में सबसे बड़ी और सबसे अनुभवी निवेश टीमों में से एक है. इसमें फंड मैनेजर्स को मजबूत निवेश प्रक्रिया और जोखिम प्रबंधन की प्रथाओं द्वारा निर्देशित एक सक्षम रिसर्च टीम द्वारा सपोर्ट किया जाता है.
एनर्जी थीम क्यों?
भारत की स्ट्रक्चरल ग्रोथ की कहानी मजबूत है, जिसमें ग्रोथ के टारगेट को हासिल करने में एनर्जी की प्रमुख भूमिका होती है. अगले दशक में एनर्जी की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जो जलवायु परिवर्तन, प्रीमियमीकरण, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित करने और प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी जैसे फैक्टर्स के चलते है. एनर्जी वैल्यू चेन में कई कंपनियां शामिल हैं, जो डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के लिए अवसर प्रदान करती हैं. दशक भर चलने वाली यह थीम लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देती है, जिससे यह लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशकों के लिए यह योजना निवेश करने के लिए बेहतर विकल्प बन जाती है.
योजना के जरिए कहां-कहां होगा निवेश
1. पावर एंसिलरीज - ऊर्जा ईपीसी, पावर टीएंडडी वैल्यू, हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, एनर्जी एफिशिएंसी (एनर्जी के प्रोडक्शन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का निर्माण)
2. ऑयल वैल्यू चेन - अपस्ट्रीम (ऑयल एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन), इंटीग्रेटेड रिफाइनिंग एंड मार्केटिंग (रिफाइनरीज और मार्केटिंग), स्टैंडअलोन रिफाइनिंग (रिफाइनरीज और मार्केटिंग), डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल्स (केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स कंपनियां) और बेस ऑयल प्रोसेसर (कंपनियां जो ट्रेडिशनल एंड न्यू एनर्जी के एक्सप्लोरेशन, प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसपोर्टेशन और प्रॉसेसिंग में लगी हैं), ल्यूब्रिकेंट्स, ऑयल फील्ड सर्विसेज (ऑयल इक्यूपमेंट एंड सर्विसेज).
3. ग्रीन एनर्जी - एनर्जी ट्रांजिशन से गुजरने वाली कंपनियां, सोलर वैल्यू चेन, विंड पावर चेन वैल्यू, हाइड्रोजन वैल्यू चेन, बैटरी वैल्यू चेन (न्यू एनर्जी के कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां), बायो एनर्जी वैल्यू चेन (बायो एनर्जी वैल्यू चेन में शामिल कंपनियां), वैकल्पिक ईंधन (न्यू एनर्जी कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां).
1. यह स्कीम एनर्जी थीम पर केंद्रित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है.
2. एनर्जी इंडस्ट्रियल और इकोनॉमिक ग्रोथ का एक महत्वपूर्ण चालक बनी हुई है, इसलिए इस थीम के वैश्विक और घरेलू दोनों स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
3. एनर्जी थीम में ऑयल एंड गैस, बायो एनर्जी वैल्यू चेन और ल्यूब्रिकेंट्स आदि सहित इंडस्ट्री की एक बड़ी रेंज शामिल है.
4. इस योजना के जरिए एनर्जी वैल्यू चेन में निवेश करने की सुविधा है.
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…