पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला सफर कैसा रहा, रेलवे ने कितनी की कमाई... जान लीजिए
Updated on
29-06-2023 06:53 PM
गया: गया जंक्शन से कड़ी सुरक्षा के बीच पटना रांची पटना के बीच पहले दिन बुधवार को यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन चालू हो गई। इस ट्रेन में सफर करने के लिए पहले दिन गया जंक्शन से 187 रेल यात्रियों ने अपना टिकट लेकर सफर का किया। गया से रांची के जाने के दौरान 83 टिकट गया जंक्शन रिजर्वेशन काउंटर से काटे गए। इसमें रांची के लिए 60 टिकट, कोडरमा के लिए 11 टिकट, हजारीबाग टाउन के लिए 9 टिकट,बरकाकाना के लिए 3 टिकट काटे गए। इसी तरह से गया से पटना जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में 104 यात्रियों ने टिकट लिया। वंदे भारत ट्रेन का सही तरीके से परिचालन कराने के लिए गया जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मुस्तैद रही।
गया-रांची वंदे भारत का किराया भी जान लीजिए
गया से पटना के लिए सीसी ( चेयर कार )का भाड़ा 650 रुपये है। इसी तरह से एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए आपको 1,070 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं गया से रांची के लिए चेयर कार का भाड़ा 875 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का भाड़ा 1,640 है। सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस 6 दिन चलेगी और मंगलवार को ट्रेन बंद रहेगी रहेगी। अगर तुलना करें तो गया से पटना जाने के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस का भाड़ा 90 रुपया है, वहीं एसी चेयर कार का भाड़ा 300 रुपये है। जबकि रांची-पटना हटिया एक्सप्रेस की बात करें तो उसमें शुरूआती किराया 65 रुपये है जबकि स्लीपर क्लास का 145 रुपया, चेयर कार का 265रुपया, 3AC का 505 और सेकेंड एसी का 710 रुपया है।
वंदे भारत रांची-पटना में रिजर्वेशन स्टेटस
NBT के चेक किए जाने के समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 29/06/23 को गया से पटना के लिए चेयर कार में 1 सीट उपलब्ध थी, वहीं इकोनॉमी क्लास में 4 वेटिंग लिस्ट थी। 30/06/23 को चेयर कार में 208 सीट उपलब्ध थी, जबकि इकोनॉमी क्लास में 2 सीट उपलब्ध थी। 01/07/23 को चेयर कार में ( C/C ) 220 सीट जबकि इकोनॉमी क्लास में 3 सीट उपलब्ध थी। 02/07/23 को चेयर कार में ( C/C ) 192 सीट उपलब्ध और इकोनॉमी क्लास में 2 सीट वेटिंग लिस्ट दिखी। रिपोर्ट- बिप्लव कुमार
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…