टेलर एलिसन स्विफ्ट ने केवल 9 साल की उम्र में उन्होंने नैशनल पोएट्री कॉन्टेस्ट जीता था। अक्टूबर 2006 को उन्होंने अपना पहला एल्बम टेलर स्विफ्ट रिलीज किया। इसमें कुल 11 गाने थे, इनमें से तीन उन्होंने खुद लिखे थे। यह एल्बम बेहद लोकप्रिय हुआ और टेलर स्टार बन गईं। इसके बाद 2008 में उनक दूसरा एल्बम 'फियरलेस' रिलीज हुआ। इस एल्बम के हिट होने के बाद वह अमेरिका ही नहीं दुनिया के सबसे मशहूर सिंगर की लिस्ट में शामिल हो गईं।