Select Date:

हमास-इजरायल युद्ध में कूदे हूती विद्रोही, ईरान समर्थकों ने दागी मिसाइल, अमेरिका ने किया नाकाम

Updated on 20-10-2023 02:34 PM
तेल अवीव: हमास और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। यह युद्ध अरब देशों में न फैले इसे देखते हुए अमेरिका ने युद्धपोत तैनात किए हैं। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि इजरायल के दुश्मन अमेरिका के होते हुए भी चुप बैठने वाले हैं। मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिका के एक युद्धपोत ने गुरुवार को कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। अधिकारियों के मुताबिक यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई थी। अमेरिका ने 2-3 मिसाइलों को हवा में ही मार दिया।

गुरुवार को पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने पुष्टि की कि यूएसएस कार्नी ने तीन जमीन से हमला करने वाली मिसाइलों के साथ-साथ कई ड्रोनों को मार गिराया। यह मिसाइल ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों की ओर से लॉन्च किया गया था। उन्होंने एक ब्रीफिंग में कहा, 'यह कार्रवाई वायु और मिसाइल रक्षा प्रणाली का प्रदर्शन है, जिसे हमने मध्य पूर्व में बनाया था और हम अपने सहयोगियों और इस क्षेत्र में हमारे हितों की रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल को तैयार हैं।'

यमन से लांच की गई थी मिसाइल

राइडर ने कहा कि किस लक्ष्य को निशाना बनाया जा रहा था, यह अभी पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल यमन से लॉन्च हुआ और लाल सागर के साथ उत्तर की ओर बढ़ रहा था, ऐसे में संभवतः इसका निशाना इजरायल था। अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस कार्नी बुधवार को स्वेज नहर से होते हुए लाल सागर में प्रवेश कर गया। अमेरिकी फ्लीट फोर्सेज कमांड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मध्य पूर्व में समुद्री सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने मे यह मदद करेगा।

अमेरिका के बेस पर हमला


यह घटना हाल के दिनों में इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी रहने के कारण क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बाद हुई है। सीरिया और इराक में ड्रोन के जरिए अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। राइडर ने कहा कि सीरिया में बेस पर किए गए हमले में सैनिकों को मामूली चोट आई है। राइडर के मुताबिक बुधवार को दो ड्रोन ने सीरिया में अल-तनफ गैरीसन को निशाना बनाया, जहां अमेरिका और ISIS विरोधी सेनाएं साथ हैं। राइडर के मुताबिक एक ड्रोन को मारा गया और एक को नष्ट कर दिया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 November 2024
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
 18 November 2024
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
 18 November 2024
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
 18 November 2024
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
 18 November 2024
ओटावा: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने देश की इमिग्रेशन से जुड़ी नीति में बदलाल की वजह पर बात की है। उन्होंने माना कि इस संबध में उनकी सरकार से बीते…
 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
Advertisement