कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 लखनपुरी में तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे जाकर जा घुसी। इस हादसे में तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के चारामा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 लखनपुरी शोरीपारा पेट्रोल के पंप के पास बुधवार रात 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई।
कार सवार चारामा से शादी में शामिल होकर कोंडागांव लौट रहे थे। कार में तीन युवक सवार थे टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के इंजन में आग लग गई।
हादसे में घायल युवकों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल है।
मृतक का नाम राहुल यादव है। वही घायल तरुण यादव और हरीश यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे हायर सेंटर रायपुर रिफर किया गया है।