केएल राहुल ने 154 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इसके अलावा बात करें मैच की तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर यह टारगेट चेज कर लिया। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट से यह मैच एकतरफा जीत लिया।