हेरा फेरी 3: परेश रावल ने अक्षय कुमार को लौटा दिए पैसे, अब बाबू भइया का खत्म हुआ नाता, क्या ये शर्त बनी अड़चन
Updated on
24-05-2025 02:23 PM
'हेरा फेरी 3' में बाबू भइया यानी परेश रावल नहीं होंगे। ये ऑफिशियल हो चुका है। खुद एक्टर ने फिल्म से बाहर होने का ऐलान किया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। अक्षय कुमार की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' इसे प्रोड्यूस कर रही है, जिसने कथित तौर पर एक्टर र 25 करोड़ का हर्जाना ठोक दिया था। अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि परेश ने फिल्ममेकर्स को अपना साइनिंग अमाउंट लौटा दिया है। यानी अब उनके फिल्म में आने की उम्मीद पूरी खत्म हो गई है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, Paresh Rawal ने 11 लाख रुपए 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स को वापस कर दिए हैं, जोकि उन्हें साइनिंग अमाउंट के रूप में मिले थे। साथ ही उन्होंने 15% सालाना ब्याज और अपने बाहर निकलने के मुआवजे के रूप में कुछ अतिरिक्त राशि भी लौटा दी है।
15 प्रतिशत सालाना ब्याज और थोड़े एक्स्ट्रा पैसे दिए
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, 'परेश रावल ने 15% प्रति वर्ष ब्याज के साथ 11 लाख रुपये की साइनिंग राशि वापस कर दी है और फ्रेंचाइजी से हटने के लिए थोड़े ज्यादा पैसे भी दिए हैं।'
15 करोड़ रुपये थी परेश की फीस
अंदरूनी सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म के लिए परेश रावल की कुल फीस 15 करोड़ रुपये फिक्स की गई थी, जिसमें उनकी टर्म शीट में एक एनुअल क्लॉज भी था। उन्हें 'हेरा फेरी 3' की रिलीज के एक महीने बाद ही बाकी बचे 14.89 करोड़ रुपये मिलने थे। पूरी शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और रिलीज की तारीख 2026 के अंत या 2027 में तय होने की बात कही जा रही है। ये देरी एक्टर को पसंद नहीं आई।
फिल्म रिलीज होने के बाद मिलनी थी रकम
सूत्र ने बताया, 'टर्म शीट के अनुसार परेश रावल को साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपए दिए गए थे। उनकी कुल फीस 15 करोड़ रुपए तय की गई थी। टर्म शीट में बताया गया था कि परेश रावल को फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद ही बची रकम - 14.89 करोड़ रुपए मिल जाएगी।'
लंबे इंतजार के कारण छोड़ी फिल्म!
पेमेंट के लिए लंबे इंतजार को देखते हुए परेश ने पीछे हटने का फैसला किया, जिसके बाद उनके और अक्षय कुमार की 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बीच कानूनी लड़ाई पैदा हो गई। कंपनी ने कथित तौर पर परेश पर 25 करोड़ का हर्जाना ठोका है।
सिर्फ प्रोमो हुआ था शूट
इस बीच, मार्केट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अभी तक फिल्म का केवल प्रोमो शूट ही पूरा हुआ है, जो कथित तौर पर फिल्म की क्रू के साथ भूत बंगला के सेट पर किया गया है।
म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर पर कुछ दिन पहले हुई फायरिंग थी। इस मामले में पुलिस ने एक शूटर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। शूटर…
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने वाइफ दीपिका कक्कड़ के स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में खुलकर बात…
हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज की हालिया फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए…
'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जैकलीन…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस जोइता चटर्जी कोरोना वायरस का शिकार हो गई है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन लगवाई और खुद को सभी से अलग-थलग…
अपराध की दुनिया बड़ी रोमांचक है। कुछ क्राइम ऐसे होते हैं, जिसमें अपराधी को पकड़ना आसान होता है, लेकिन कुछ बिल्कुल उलझे हुए। जब बात ऐसे ही उलझे हुए केसेज…
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' ने फर्स्ट मंडे टेस्ट ना सिर्फ पास किया है, बल्कि यह अव्वल नंबर लेकर आई है। समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के…