गोली मारने वाला हमास अब कर रहा मरहम पट्टी, इजरायल की पहली बंधक का वीडियो जारी, देखें
Updated on
18-10-2023 01:54 PM
तेल अवीव: 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसे हमास के आतंकियों ने आम लोगों को मारा था। इसके अलावा उन्होंने लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया। अब हमास ने पहली बार एक बंधक का वीडियो जारी किया है। आम लोगों पर गोली बरसाने वाला हमास इस वीडियो को जारी करके खुद को एक हमदर्द दिखाने की कोशिश में है। वीडियो में दिखने वाली लड़की मिया स्केम है, जो बिस्तर पर लेटी है। फ्रेम के बाहर कोई शख्स उसके दाहिने हाथ पर पट्टी बांध रहा है। उसके हाथ पर घाव है।
मिया स्केम (Mia Schem) 21 वर्षीय फ्रांसीसी-इजरायली नागरिक हैं, जिन्हें गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास ने बंधक बनाया हुआ है। हमास की ओर से सोमवार को जारी किया गया वीडियो किसी होस्टेज का पहला फुटेज है। स्केम का चेहरा एकदम पीला दिख रहा है। कैमरे में बोलते हुए वह कहती हैं कि वह घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गाजा ले जाया गया था। इसके बाद वह अपने परिवार के पास लौटने की गुहार लगाती हैं। उनके बोलने के दौरान बैकग्राउंड में गड़गड़ाहट सुनाई देती है।
मां ने लगाई गुहार
यह वीडियो जब स्केम के परिवार के पास पहुंचा तो उन्होंने राहत की सांस ली। तेल अवीव में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए स्केम की मां ने सरकार और दुनिया के नेताओं से उनकी बेटी को वापस घर लाने का आग्रह किया। अपनी बेटी की तस्वीर हाथ में लिए हुए केरेन शर्फ स्केम ने कहा, 'मैं दुनिया से मेरी बच्ची को घर वापस लाने की भीख मांग रही हूं, वह केवल मौज-मस्ती करने के लिए एक पार्टी में गई थी। अब वह गाजा में है और वह वहां अकेली फंसी नहीं है।'
'डरी हुई है बेटी'
शार्फ स्केम ने कहा कि सोमवार तक उन्हें यह पता नहीं था कि उनकी बेटी मर गई या जीवित है। उन्हें केवल इतना अनुमान था कि शायद उसका अपहरण कर लिया गया हो। उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि वह जीवित है, मैंने देखा कि ये वही है। मैंने पहले अफवाह सुनी थी कि उसके कंधे या पैर में गोली मारी गई थी। अब मैं देख सकती हूं कि उसके कंधे में गोली मारी गई थी। मैंने देखा कि उसका ऑपरेशन हुआ था। वह बहुत डरी हुई लग रही है। मैं उसे जानती हूं। वह वही कह रही है जो उसे कहने के लिए कहा गया है।' IDF ने कहा कि उन्होंने स्केम की मां को उसके अपहरण के बारे में जानकारी दी थी।
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बड़ा फैसला लिया है। बाइडन ने यूक्रेन को रूस के अंदर शक्तिशाली लंबी दूरी के अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल करने…
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…