गोली मारने वाला हमास अब कर रहा मरहम पट्टी, इजरायल की पहली बंधक का वीडियो जारी, देखें
Updated on
18-10-2023 01:54 PM
तेल अवीव: 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसे हमास के आतंकियों ने आम लोगों को मारा था। इसके अलावा उन्होंने लगभग 200 लोगों को बंधक बना लिया। अब हमास ने पहली बार एक बंधक का वीडियो जारी किया है। आम लोगों पर गोली बरसाने वाला हमास इस वीडियो को जारी करके खुद को एक हमदर्द दिखाने की कोशिश में है। वीडियो में दिखने वाली लड़की मिया स्केम है, जो बिस्तर पर लेटी है। फ्रेम के बाहर कोई शख्स उसके दाहिने हाथ पर पट्टी बांध रहा है। उसके हाथ पर घाव है।
मिया स्केम (Mia Schem) 21 वर्षीय फ्रांसीसी-इजरायली नागरिक हैं, जिन्हें गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास ने बंधक बनाया हुआ है। हमास की ओर से सोमवार को जारी किया गया वीडियो किसी होस्टेज का पहला फुटेज है। स्केम का चेहरा एकदम पीला दिख रहा है। कैमरे में बोलते हुए वह कहती हैं कि वह घायल हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें गाजा ले जाया गया था। इसके बाद वह अपने परिवार के पास लौटने की गुहार लगाती हैं। उनके बोलने के दौरान बैकग्राउंड में गड़गड़ाहट सुनाई देती है।
मां ने लगाई गुहार
यह वीडियो जब स्केम के परिवार के पास पहुंचा तो उन्होंने राहत की सांस ली। तेल अवीव में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए स्केम की मां ने सरकार और दुनिया के नेताओं से उनकी बेटी को वापस घर लाने का आग्रह किया। अपनी बेटी की तस्वीर हाथ में लिए हुए केरेन शर्फ स्केम ने कहा, 'मैं दुनिया से मेरी बच्ची को घर वापस लाने की भीख मांग रही हूं, वह केवल मौज-मस्ती करने के लिए एक पार्टी में गई थी। अब वह गाजा में है और वह वहां अकेली फंसी नहीं है।'
'डरी हुई है बेटी'
शार्फ स्केम ने कहा कि सोमवार तक उन्हें यह पता नहीं था कि उनकी बेटी मर गई या जीवित है। उन्हें केवल इतना अनुमान था कि शायद उसका अपहरण कर लिया गया हो। उन्होंने कहा, 'मैंने देखा कि वह जीवित है, मैंने देखा कि ये वही है। मैंने पहले अफवाह सुनी थी कि उसके कंधे या पैर में गोली मारी गई थी। अब मैं देख सकती हूं कि उसके कंधे में गोली मारी गई थी। मैंने देखा कि उसका ऑपरेशन हुआ था। वह बहुत डरी हुई लग रही है। मैं उसे जानती हूं। वह वही कह रही है जो उसे कहने के लिए कहा गया है।' IDF ने कहा कि उन्होंने स्केम की मां को उसके अपहरण के बारे में जानकारी दी थी।
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
मॉस्को/नई दिल्ली: भारत के घरों में सालों से ये कहानी सुनाई जाती रही है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में रूस ने कैसे हमारी मदद की थी। भारतीय जनमानस…
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कभी अपने इस्लामी आधार को लेकर कभी कोई संकोच नहीं दिखाया है। पाकिस्तानी सेना के भारत के खिलाफ हालिया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' का नाम इसका ताजा उदाहरण है।…
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…