अब तक 39 बंधक रिहा
पिछले तीन दिनों में अब तक 39 इजरायली बंधकों को हमास की ओर से छोड़ा जा चुका है। इजरायल 117 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर चुका है। हमास इसके अलावा 19 विदेशियों को भी रिहा कर चुका है, लेकिन वह डील का हिस्सा नहीं थे। हमास की ओर से संघर्ष विराम को बढ़ाने की यह इच्छा पहली बार दिखाई गई है जो लड़ाई को रोक सकता है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के सूत्र ने कहा कि संघर्ष विराम को 2-4 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है, जिससे संकेत मिलता है कि 20-40 बंधक इस हफ्ते रिहा होंगे।गेंद हमास के पाले में
अमेरिका ने भी संघर्ष विराम के बढ़ने की उम्मीद जताई है। लेकिन साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करना हमास पर निर्भर करता है कि ऐसा किया जाए। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा कि विराम को एक दिन, दो दिन या उससे ज्यादा के लिए बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'अब गेंद हमास के पाले में है, क्योंकि इजरायल ने कह दिया है कि वह हमास की ओर से हर रोज 10 बंधकों को छोड़ने पर एक दिन और युद्ध रोकने के लिए तैयार है।'