गाजा में जमीन के नीचे बसा है हमास का शहर, इजरायल सुरंगों पर कर रहा बमबारी, क्या जिंदा दफन हो जाएंगे आतंकी?
Updated on
14-10-2023 03:08 PM
तेल अवीव: इजरायल पर हमास के आतंकियों की ओर से हमला करने के बाद इजरायली सेना भड़क गई है। लगातार इजराली वायुसेना आतंकियों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए बम बरसा रही है। दरअसल पूरे गाजा में हमास ने अंडर ग्राउंड सुरंग बना रखी है, जो आपस में जुड़ती हैं। कहा जाए तो गाजा के नीचे एक अंडरग्राउंड शहर बसा हुआ है। आतंकी इसी में छिपते हैं, अपने हथियारों को रखते हैं और इजरायल से अपहरण करके गए लोगों में से कई को यहीं बंधक बनाकर रखा गया है। इजरायली वायुसेना इन सुरंगों को ध्वस्त करने में लगी हैं। इजरायल को लगातार अमेरिका के बने बम मिल रहे हैं।
हालांकि अमेरिका के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि इन सुरंगों को ध्वस्त करने के लिए इजरायली जमीनी बलों की जरूरत होगी। आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ और पूर्व अमेरिकी वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी मैथ्यू लेविट ने कहा, 'इजरायली फोर्स ज्यादा से ज्यादा सुरंगों को बर्बाद करना चाहती है।' उन्होंने आगे कहा कि गाजा में हमास की सुरंगों को नष्ट करना इजरायल का एक प्रमुख उद्देश्य है। क्योंकि इसके जरिए आतंकी हमास कमजोर होगा। हमास के हमले के बाद बाइडेन प्रशासन ने कहा कि वह इजरायल को ऐसे किट दे रहा है जो उसके सामान्य हथियारों को गाइडेड बम बना सके, जो जमीन के नीचे छिपे टार्गेट को भी मार सकता है।
अमेरिका से मिले हैं हथियार
इन हथियारों का लक्ष्य है कि इजरायली सेना सिर्फ आतंकियों को ही निशाना बनाए और आम लोगों को कम से कम नुकसान हो। मई में प्रशासन ने इजरायल को 73.5 करोड़ डॉलर के सटीक मार करने वाले हथियारों के बिक्री को हरी झंडी दिखाई थी। इन सुरंगों को ध्वस्त करने के लिए इजरायली सेना बंकर बस्टर जीबीयू-28 बमों का इस्तेमाल भी कर सकती है, जो उसके पास पहले से हैं। इन हथियारों को ऐसे डिजाइन किया गया है जो जमीन के नीचे गहराई में कंक्रीट के बने लक्ष्यों को भेद दे। हालांकि इससे बड़े गड्ढे बन जाते हैं।
इजरायल के सामने होगी चुनौती
इजरायली सैनिक अपने बंधकों को छुड़ाना चाहते हैं, जिसमें अमेरिका उनकी मदद कर रहा है। इसके साथ ही इजरायल के पास सुरंगों का पता लगाने की भी तकनीक है, फिर भी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह इजरायली सुरक्षा बलों के सामने गंभीर चुनौतियां पेश करेगा। अमेरिकी सेना के पूर्व अधिकारी ब्रैडली बोमन ने कहा, 'हमास आतंकियों की एक बड़ी संख्या इस एयरस्ट्राइक में बच सकती है। माना जा रहा है कि हमास ने इनके अंदर खाने-पीने का सामान रखा होगा। ऐसे में उनके बाहर आने का भी कोई खास कारण नहीं है।'
हमास के लिए लाइफलाइन है सुरंग
एक दशक से ज्यादा समय से गाजा की सुरंगें हमास के लिए महत्वपूर्ण साबित होती रही हैं। हमास के नेता इस्माइल हनिएक ने इसे संघर्ष में एक नई रणनीति बताया था। गाजा में खोदी गई सुरंगों का इस्तेमाल मूल रूप से इजरायल की नाकाबंदी से बचकर मिस्र से तस्करी करना था। बाद में इनका इस्तेमाल फिलिस्तीनी आतंकियों ने रॉकेट लॉन्चरों को रखने और इजरायल की सैटेलाइट से बचने के लिए किया। इजरायली सेना के मुताबिक इन सुरंगों में भंडारण कक्ष, जनरेटर, कमांड सेंटर और हथियार हैं। इनके दर्जनों दरवाजे हैं, जो आम लोगों के घरों से लेकर नागरिक भवनों में खुलते हैं।
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…
मॉस्को/नई दिल्ली: भारत के घरों में सालों से ये कहानी सुनाई जाती रही है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में रूस ने कैसे हमारी मदद की थी। भारतीय जनमानस…
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कभी अपने इस्लामी आधार को लेकर कभी कोई संकोच नहीं दिखाया है। पाकिस्तानी सेना के भारत के खिलाफ हालिया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' का नाम इसका ताजा उदाहरण है।…
वॉशिंगटन: भारत ने उन तमाम रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में संवेदनशील परमाणु स्थलों पर बमबारी की गई थी। लेकिन…
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर में पाकिस्तान में कितनी तबाही मचाई है, उसकी रिपोर्ट अब आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हमलों में पाकिस्तान के…