हमास चीफ याह्या सिनवार ने अब तोड़ी चुप्पी, युद्ध के बाद हिजबुल्लाह को लिखी इजरायल को चिढ़ाने वाली चिट्ठी, जानें
Updated on
14-09-2024 03:47 PM
तेल अवीव: इजरायल और हमास के युद्ध को लगभग एक साल होने वाले हैं। इस बीच हमास नेता याह्या सिनवार का एक दुर्लभ पत्र सामने आया है, जो हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को लिखा गया था। इस पत्र में सिनवार ने ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह को अपना पूरा सपोर्ट देने की प्रतिबद्धता जताई। हमास के राजनीतिक नेता सिनवार के बारे में माना जाता है कि वह गाजा की सुरंगों में छिपा है। सिनवार ने अपने पत्र में लिखा कि वह मारे गए हमास नेता इस्माइल हानिया की ओर से अपनाए गए प्रतिरोध के रास्ते पर चलेगा। साथ ही वह इस्लामी दुनिया की एकता के लिए प्रतिबद्ध है।
हिजबुल्लाह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस पत्र को साझा किया है। इसमें सिनवार ने इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह की चल रही लड़ाई को लेकर आभार प्रकट किया है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद गाजा पर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इजरायल के हमले में गाजा के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। हमास का समर्थन करने के लिए लेबनान का हिजबुल्ला इजरायल पर सीमा से गोलीबारी और रॉकेट हमले करता रहता है।
साल भर से चुप था सिनवार
याह्या सिनवार इजरायल का मोस्ट वांटेड है। गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ही उसे नहीं देखा गया है। हिजबुल्ला को लिखी चिट्टी से पहले सार्वजनिक रूप से उसका कोई भी बयान अभी तक नहीं आया था। हमास के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक मंगलवार को उसने युद्ध के बाद अपना पहला बयान जारी किया, जिसमें अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को चुनाव जीतने की बधाई दी गई। अगले दिन सिनवार ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस्माइल हानिया की मौत पर शोक व्यक्त किया था। इसके बाद शुक्रवार को नसरल्लाह को पत्र मिला।
क्या है पत्र के मायने
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के एक लेखक और विश्लेषक मुहम्मद शेहादा ने कहा, 'वह पत्र के जरिए यह कहने की कोशिश कर रहा है कि मैं यहां हूं, जीवित हूं और मैं ही हमास को कमांड कर रहा हूं। सिनवार बताना चाहता है कि गाजा के बाहर जो कुछ भी चल रहा है उससे वह पूरी तरह अपडेट है।' उन्होंने आगे कहा कि पत्र के जरिए याह्या सिनवार दिखाना चाहता है कि वह घरेलू मोर्चे, युद्ध का मैदान, राजनयिक मोर्चा और मध्यस्थता समेत कई मोर्चों को एक साथ डील कर सकता है। उनका मानना है कि ऐसे पत्र खास तौर से इजरायली जनता के लिए लिखे गए हैं, जिसमें सिनवार यह दिखाने के कोशिश कर रहा है कि वह अपना काम बिना किसी हस्तक्षेप के जारी रखे है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…