हमास चीफ याह्या सिनवार ने अब तोड़ी चुप्पी, युद्ध के बाद हिजबुल्लाह को लिखी इजरायल को चिढ़ाने वाली चिट्ठी, जानें
Updated on
14-09-2024 03:47 PM
तेल अवीव: इजरायल और हमास के युद्ध को लगभग एक साल होने वाले हैं। इस बीच हमास नेता याह्या सिनवार का एक दुर्लभ पत्र सामने आया है, जो हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को लिखा गया था। इस पत्र में सिनवार ने ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह को अपना पूरा सपोर्ट देने की प्रतिबद्धता जताई। हमास के राजनीतिक नेता सिनवार के बारे में माना जाता है कि वह गाजा की सुरंगों में छिपा है। सिनवार ने अपने पत्र में लिखा कि वह मारे गए हमास नेता इस्माइल हानिया की ओर से अपनाए गए प्रतिरोध के रास्ते पर चलेगा। साथ ही वह इस्लामी दुनिया की एकता के लिए प्रतिबद्ध है।
हिजबुल्लाह ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इस पत्र को साझा किया है। इसमें सिनवार ने इजरायल के खिलाफ हिजबुल्लाह की चल रही लड़ाई को लेकर आभार प्रकट किया है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसके बाद गाजा पर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इजरायल के हमले में गाजा के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। हमास का समर्थन करने के लिए लेबनान का हिजबुल्ला इजरायल पर सीमा से गोलीबारी और रॉकेट हमले करता रहता है।
साल भर से चुप था सिनवार
याह्या सिनवार इजरायल का मोस्ट वांटेड है। गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से ही उसे नहीं देखा गया है। हिजबुल्ला को लिखी चिट्टी से पहले सार्वजनिक रूप से उसका कोई भी बयान अभी तक नहीं आया था। हमास के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक मंगलवार को उसने युद्ध के बाद अपना पहला बयान जारी किया, जिसमें अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने को चुनाव जीतने की बधाई दी गई। अगले दिन सिनवार ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस्माइल हानिया की मौत पर शोक व्यक्त किया था। इसके बाद शुक्रवार को नसरल्लाह को पत्र मिला।
क्या है पत्र के मायने
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के एक लेखक और विश्लेषक मुहम्मद शेहादा ने कहा, 'वह पत्र के जरिए यह कहने की कोशिश कर रहा है कि मैं यहां हूं, जीवित हूं और मैं ही हमास को कमांड कर रहा हूं। सिनवार बताना चाहता है कि गाजा के बाहर जो कुछ भी चल रहा है उससे वह पूरी तरह अपडेट है।' उन्होंने आगे कहा कि पत्र के जरिए याह्या सिनवार दिखाना चाहता है कि वह घरेलू मोर्चे, युद्ध का मैदान, राजनयिक मोर्चा और मध्यस्थता समेत कई मोर्चों को एक साथ डील कर सकता है। उनका मानना है कि ऐसे पत्र खास तौर से इजरायली जनता के लिए लिखे गए हैं, जिसमें सिनवार यह दिखाने के कोशिश कर रहा है कि वह अपना काम बिना किसी हस्तक्षेप के जारी रखे है।
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के बजाय चीन की यात्रा करने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने इसे बेतुका बताया। काठमांडू टाइम्स के मुताबिक ओली 2…
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने 16 नवंबर को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। 18 नवंबर को ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश की तरफ से जारी…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा प्रांत में गुरुवार को एक पैसेंजर वैन पर फायरिंग की गई। इसमें 50 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। घटना खैबर पख्तूनख्वा के…
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय गुयाना दौरे पर हैं। दौरे के आखिरी दिन गुरुवार को वे गुयाना की संसद को संबोधित करने पहुंचें। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा…
इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। न्यूज एजेंसी AP के…
यूक्रेन पर मिसाइल हमले के कुछ ही घंटे बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक देश के नाम संबोधन दिया। रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि पश्चिमी हमले के जवाब…