Select Date:

गुजरात के सीएम दे रहे थे भाषण...गुल हो गई बिजली:भोपाल में बोले- अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है

Updated on 01-04-2025 11:58 AM

भोपाल आए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी बिजली गुल हो गई। इससे सभागार में अंधेरा हो गया। एक मिनट में बिजली वापस आई। इसके बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने माइक चेक किया और कहा- अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है।

भूपेंद्र पटेल सोमवार को भोपाल के रवींद्र भवन में सदाकाल गुजरात कार्यक्रम काे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरातियों की एक कहावत है कि जहां एक गुजराती वहां सदाकाल गुजरात। ये साबित हो चुका है। स्वराज के लिए गुजरात के सपूत महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जोड़ी ने हमें स्वराज्य दिलाया। इसके बाद अपने गुजरात की जोड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और अमित भाई ने सुराज दिया।

गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा भूपेंद्र सिंह ने कहा- गुजरातियों का स्वर्ण काल चल रहा है। गुजरातियों का मान-सम्मान बढ़ता जा रहा है। एक समय वो था जब गुजरात में न बिजली थी, पानी के लिए तो ट्रेन चलानी पड़ी थी। लेकिन, एक नेतृत्व आया जो कितना बड़ा बदलाव आया। ये नरेंद्र मोदी ने दुनिया को बता दिया।

गुजरात में ये परिस्थिति थी, मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री नहीं थे उस समय लोग कहते थे कि शाम के समय बिजली मिल जाए तो आनंद आ जाए। उस स्थिति के बाद जब मोदी जी जब मुख्यमंत्री बने तो गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना।

डिप्टी सीएम बोले- गुजरात साधारण भूमि नहीं मप्र के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा-भोपाल की एक विशेषता यह भी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा देश में पैदा की तो देश के सबसे स्वच्छ सिटी का अवॉर्ड इंदौर को मिला और सबसे स्वच्छ राजधानी का अवॉर्ड भोपाल को मिला।

देश को चाहे स्वतंत्र कराने का मामला हो उसमें महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाई वे गुजरात से आते थे और जब देश को अखंड भारत की आवश्यकता थी तो लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल ने भूमिका निभाई और अब जब देश को सुशासन की आवश्यकता है और आर्थिक महाशक्ति बनाने की आवश्यकता है तो ईश्वर के वरदान के रुप में नरेन्द्र मोदी हमको मिले हैं। वे भी गुजरात की भूमि से आते हैं इसलिए गुजरात कोई साधारण जगह नहीं हैं। ईश्वर का ऐसा वरदान है जिसके कारण आज देश आगे बढ़ रहा है।

मंत्री बोले- आपके चेहरे पर गुजराती पन की छलक गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी बोले- आपने सालों पहले गुजरात छोड़ा लेकिन, आज भी चेहरे पर गुजराती पन छलक रहा है। गुजरात सरकार यह कार्यक्रम देश के सभी राज्यों में कर रही है। जहां गुजराती समाज के लोग रहते हैं। आप सब लोग गुजरात के ब्रांड एंबेसडर हैं।

कोई 20 साल पहले कोई 50 साल पहले गुजरात से भोपाल और मप्र में आकर बस गए। लेकिन, आप गुजरात की बोली, संस्कृति के आधार पर यहां मेहनत करके अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है। हम आपका आभार मानते हैं।आपने इतने साल पहले गुजरात छोड़ा लेकिन आज भी आपकी बोली, भावना और चेहरे पर गुजराती पन छलक रहा है। आपकी आने वाली पीढ़ी ये विचार समझे।

एमपी के हीरे के हीरे को गुजरात में संवारते हैं वीडी शर्मा बोले- एमपी के हीरे को संवारने और चमकाने का काम गुजरात में होता है। एशिया का सबसे अच्छा डायमंड मेरे क्षेत्र पन्ना में निकलता है। उसकी फिनिशिंग-पॉलिसिंग सूरत में होती है। मैं ऐसा मानता हूं कि मप्र के विकास में और खासकर आदिवासी क्षेत्र के विकास में अभी तक किसी ने सबसे ज्यादा काम किया है तो राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने किया है।

फूड फेस्टिवल और गुजराती मंदिरों के वर्चुअल दर्शन

गुजरात राज्य बिन-निवासी गुजराती फाउंडेशन द्वारा भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में गुजराती फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर गायिका भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति और गुजरात के प्रमुख मंदिरों के वर्चुअल दर्शन की भी व्यवस्था की गई थी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 April 2025
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश में अभी तक एक लाख 25 हजार 631 किसानों से 10…
 03 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मातृभूमि के सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं किया। सच्चे अर्थों में शिवाजी महाराज ने भारत में धर्म,…
 03 April 2025
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए चलाई जा रही पारितोषिक योजना के तहत बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर प्रकरण बनाने एवं…
 03 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा बैठक में कहा कि गांव में सड़क जनप्रतिनिधियों से पूछकर बनाएं। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव…
 03 April 2025
मध्य प्रदेश में नर्मदा परिक्रमा पथ निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। एक महीने पहले मनरेगा…
 03 April 2025
लोकायुक्त और उप लोकायुक्त के पास होने वाली शिकायतों और जांच संबंधी मामलों में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ अफसरों को भेजने पर जीएडी ने सख्ती के संकेत दिए…
 03 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में उद्यानिकी फसलों की जिलावार मैपिंग की जाए। विश्वविद्यालय सहित अन्य शासकीय विभागों की खाली पड़ी जमीनों पर उद्यान विकसित करने…
 03 April 2025
लोकसभा में वक्फ संबंधी बिल पास होने के बाद सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कल जो हरकत की है, क्या वह…
 03 April 2025
कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों का परिवहन भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने के फैसले के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि आगे भी…
Advertisement