कनाडा में स्थायी निवास की चाह रखने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, ट्रूडो सरकार ने शुरू किया खास कार्यक्रम
Updated on
20-07-2024 01:56 PM
ओटावा: कनाडा की सरकार ने कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (सीईसी) कार्यक्रम के जरिए स्थायी निवास पाने के इच्छुक विदेशी नागरिकों को न्योता दिया है। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) की यह पहल कनाडा में काम का अनुभव रखने वाले कुशल श्रमिकों के लिए स्थायी घर पाने का शानदार मौका है। 17 जुलाई, 2024 को सीईसी के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के तहत स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए 6,300 आमंत्रण (आईटीए) भेजे गए। ये आमंत्रण 18 जुलाई, 2024 तक वैध थे। इसके विपरीत, 31 मई, 2024 को पिछले दौर में 3,000 आईटीए भेजे गए थे।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सीईसी विशेष रूप से उन कुशल कामगारों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके पास कनाडा में काम करने का अनुभव है और जो देश के स्थायी निवासी बनना चाहते हैं। इसके लिए अप्लाई करने वाले को पिछले तीन वर्षों के भीतर कनाडा में कम से कम एक साल का कुशल कार्य अनुभव औरअंग्रेजी या फ्रेंच पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है। कनाडा कुशल कार्य अनुभव में जिन कामों को शामिल किया गया है। उनमें मैनेजमेंट के काम आते हैं। इसमें- विज्ञापन प्रबंधक, रेस्तरां प्रबंधक, इंजीनियरिंग प्रबंधक, निर्माण प्रबंधक शामिल हैं। इसके अलावा ऐसी नौकरियां जिनके लिए आमतौर पर विश्वविद्यालय की डिग्री की आवश्यकता होती है। ऐसे पद जिनके लिए कॉलेज डिप्लोमा या अप्रेंटिसशिप की आवश्यकता होती है।
भाषा और शिक्षा पर क्या हैं शर्तें
इस प्रेग्राम के तहत स्थायी आवेदन करने वाले को स्वीकृत भाषा में दक्षता साबित करनी होगी। हालांकि कोई औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है लेकिन किसी मान्यता प्राप्त कनाडाई शैक्षिक संस्थान का सर्टिफिकेट आवेद की एक्सप्रेस एंट्री पूल में रैंक बढ़ा देता है। एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम किसी के लिए कनाडा में रहने के टिकट की तरह है। एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ वह विधि है, जिसका इस्तेमाल कनाडाई सरकार यह निर्धारित करने के लिए करती है कि स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए किसे आमंत्रित किया जाए। ड्रॉ कार्य अनुभव, शिक्षा और भाषा प्रवीणता सहित विभिन्न कारकों के आधार पर सर्वोच्च रैंकिंग वाले उम्मीदवारों का चयन करता है। इसके तहत कई चरण के बाद स्थायी निवास पर फैसला होता है। सबसे पहले पात्रता प्रश्नावली को पूरा करके देखते हैं कि क्या आवेदक योग्य हैं। यह चरण सुनिश्चित करता है कि आवेदक एक्सप्रेस एंट्री कार्यक्रम के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। दूसरे चरण में व्यापक रैंकिंग सिस्टम पर एक निश्चित स्कोर की आवश्यकता होती है। आप सीआरएस टूल का उपयोग करके अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। आवेदक के प्रोफोइल सबमिट करने के बाद अगर उसको आपको आमंत्रण मिलता है, तो आपके पास अपना आवेदन पूरा करने के लिए 60 दिन होंगे। यानी आवेदक का आमंत्रण 60 दिनों के लिए वैध है।
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
रूस की नई इंटरमीडिएट मिसाइल के हमले के बाद पश्चिमी देशों में तनाव पैदा हो गया है। इसके चलते यूक्रेन और नाटो के बीच मंगलवार (26 नवंबर) को इमरजेंसी बैठक…