बजट के बाद सस्ता हो सकता है सोना, जानिए सरकार क्या कर रही है प्लानिंग
Updated on
27-06-2024 01:56 PM
मुंबई: बजट में गोल्ड-सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी में 5 पर्सेंट तक की कटौती देखने को मिल सकती है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और फाइनेंस मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को 15 पर्सेंट से नीचे लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिससे ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद गोल्ड की बढ़ रही तस्करी पर नकेल लग सके। अगर गोल्ड-सिल्वर पर मौजूदा 15 पर्सेंट ड्यूटी को 5 पर्सेंट कम कर 10 पर्सेंट तक लाया जाता है, तो गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में कमी आएगी।
सूत्रों के अनुसार इस बात पर भी चर्चा है कि पुराने गोल्ड को बेचते वक्त कस्टमर को जीएसटी में कुछ इंसेंटिव मिले, जिससे इंपोर्ट में कमी आए और सरकार के घाटे पर दबाव कम हो। इंडस्ट्री के अनुसार इस कदम से गोल्ड में करीब 3000 रुपये और सिल्वर में 3800 रुपये तक की कमी दिखाई आ सकती है। इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के अनुसार ड्यूटी कम होने से गोल्ड और सिल्वर सस्ते होंगे।
रुक सकती है स्मगलिंग
ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के महासचिव नितिन केडिया ने कहा कि इस कदम से तस्करी पर लगाम लगेगी। अगर सरकार जीएसटी को ही 18 पर्सेंट कर दे और कस्टम ड्यूटी जीरो तो स्मगलिंग पूरी तरह रुक सकती है। अगर पुराने गोल्ड को देते वक्त 3 पर्सेंट जीएसटी हटा दिया जाए तो यह इंसेटिव बहुत बड़ा होगा, जो गोल्ड इंपोर्ट को भी कम कर देगा। हालांकि HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का मानना है कि ड्यूटी कम करने से दाम ज्यादा कम नहीं होंगे।
बढ़ गई है तस्करी
सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के चलते सोने की तस्करी के मामलों में तेजी देखने को मिली है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,658 किलोग्राम सोना जब्त किया था। यह एक साल पहले की तुलना में करीब 35 फीसदी ज्यादा है। ऐसे में तस्करी के मामलों में आई तेजी को रोकना सरकार के लिए भी बेहद जरूरी है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…