Select Date:

बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, शुक्रवार के ये 3 उपाय होते हैं फलदायक,

Updated on 20-09-2024 08:00 AM

भगवान की पूजा के लिए हर एक दिन विशेष है. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन है और इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा की जाए तो इसका फायदा मिलता है. जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं और जो काफी समय से पैसों की तंगी झेल रहे हैं ऐसे लोगों को शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. बता रहे हैं वो तीन आसान उपाय जिसे आप शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ अपनाएं. ऐसा करने से धन लाभ हो सकता है .

खुद को साफ सुथरा रखें

वैसे तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि खुद को और घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. इससे वातावारण में सकारात्मकता रहती है. शुक्रवार के दिन इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में साफ-सफाई रहे. मां लक्ष्मी का वास वहां पर कभी भी नहीं होता है जो जगह गंदी रहती है. ऐसे में शुक्रवार को कोई भी सामान इधर-उधर मत रखें. नहा-धोकर मां लक्ष्मी की पूजा करें.

मुख्य द्वार में घी का दीपक जलाएं

इस दिन घर के मुख्य द्वार में घी का दीपक जलाना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा इस दिन आपको मा लक्ष्मी को फल एवं मिठाई का भोग भी लगाना चाहिए.

सफेद चीजों का दान करें

शुक्रवार के दिन का रंग सफेद है. इस दिन सफेद रंग के कपड़ों का या सफेद रंग के पकवानों का दान किया जा सकता है. इसके अलावा इस दिन आप गाय को आटा में चीनी मिलाकर भी दे सकते हैं. इन छोटे-छोटे उपाय को अपनाने से भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

और क्या कर सकते हैं?

शुक्रवार के दिन शाम को नहा-धोकर मां लक्ष्मी की पूजा करने का फायदा होता है. इस दिन अपनी सक्ष्मता के हिसाब से गरीबों को दान करें. इसके अलावा इस दिन दही खाना भी शुभ माना जाता है. इस दिन आप घर से बाहर निकलने से पहले दही खाकर निकल सकते हैं. नमक भी इस दिन दान करना शुभ होता है. वहीं ऐसा कहा जाता है कि शुक्रवार को ऊं शुम शुक्राय नमः’ का जाप करना भी शुभ होता है.



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
 09 November 2024
वारः शनिवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : अष्टमी तिथि रात्रि 10:45 मिनिट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी.चंद्र राशि : मकर राशि रात्रि 11:23 मिनिट तक तत्पश्चात वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः विशाखा नक्षत्र रहेगा.योग…
 08 November 2024
वारः शुक्रवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष,तिथि: सप्तमी रात 11 बजकर 56 मिनिट तक तत्पश्चात अष्टमी रहेगी. चंद्र राशिः मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : उत्तराषाढ़ा…
 07 November 2024
वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081वारः गुरुवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष.तिथि : षष्ठी तिथि रात्रि 12:34 मिनिट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी.चंद्र राशि: धनु राशि सायं 5:50 मिनिट तक तत्पश्चात मकर राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र…
 06 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : पंचमी रहेगी .चंद्र राशिः धनु राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः मूल नक्षत्र सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक तत्पश्चात पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा.योगः सुकर्मा योग सुबह 10 बजकर…
 05 November 2024
🌤️ *दिन - मंगलवार*🌤️ *विक्रम संवत - 2081*🌤️ *शक संवत -1946*🌤️ *अयन - दक्षिणायन*🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 🌤️ *मास - कार्तिक*🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 🌤️ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 12:16 तक…
 04 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: तृतीया रात्रि 11:24 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्थी रहेगी.चंद्र राशि :वृश्चिक राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र :अनुराधा प्रातः 8:03 मिनट तक तत्पश्चात ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा.योग : शोभन योग…
 03 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : द्वितीया तिथि रात 10 बजकर 05 मिनट तक तत्पश्चात तृतीया रहेगी .चंद्र राशि : वृश्चिक राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : अनुराधा नक्षत्र रहेगा.योग : सौभाग्य…
Advertisement