जर्मनी की मंत्री ने शहबाज शरीफ से मिलने से किया इनकार, पाकिस्तान की फिर हुए इंटरनेशनल बेइज्जती, बैग चेक करने से हुआ विवाद
Updated on
23-08-2024 02:15 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती देखने को मिली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास पर गुरुवार को अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। पाकिस्तान और जर्मनी के बीच एक राजनयिक तनाव पैदा होने से बच गया। दरअसल प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने आधिकारिक आवास पर जर्मनी की संघीय आर्थिक सहयोग और विकास मंत्री स्वेनजा शुल्जे से मिलने वाले थे। हालांकि जब मंत्री पाकिस्तानी पीएम के आवास में जाने वाली थीं, तभी उन्हें सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने रोक लिया और उनसे उनका बैग वहीं छोड़ने के लिए कहा, ताकि उसे चेक किया जा सके।
इस घटना का उनके साथ चल रहे एक पत्रकार ने वीडियो बना लिया। जर्मनी की मंत्री ने विरोध किया और किसी भी तरह की जांच कराने से इनकार कर दिया। वीडियो में पाकिस्तानी अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह प्रोटोकॉल है। जर्मनी की मंत्री इसे लेकर नाराज हो गईं और उन्होंने पाकिस्तान में जर्मन राजदूत अल्फ्रेड ग्रैनस के साथ इस मामले पर थोड़ी देर चर्चा की। फिर दोनों वहां से वापस लौटने लगे, जो दिखाता है कि शुल्जे को शहबाज से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
वापस लौटने लगीं मंत्री
जर्मनी के राजदूत वहां से 'थैंक्यू वेरी मच बाय-बाय' कहकर जाने लगे। जर्मनी की मंत्री के चेहरे पर हैरानी साफ झलक रही थी। इसे देख पाकिस्तानी अधिकारी भी परेशान हो गए। सुरक्षा अधिकारियों ने नरम रुख अपनाया और मंत्री को उनके बैग के साथ आवास के अंदर जाने दिया। जर्मन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक से पहले पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत हुई थी। शुल्ज बैठक में अपने साथ एक फोटोग्राफर ले जाना चाहती थीं, लेकिन पाकिस्तानी पक्ष ने इससे भी इनकार कर दिया। लेकिन जब पाकिस्तानी अधिकारियों ने मंत्री को अपना बैग रखने को कहा तो उन्होंने सभी रेड लाइन पार करी।
पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है जर्मनी
पाकिस्तान की ओर से हुई इस हरकत के कारण एक राजनयिक संकट पैदा हो गया है। लेकिन बाद में सबकुछ योजना के अनुसार ही हुआ। पीएम शरीफ ने लगभग पूरी कैबिनेट की मौजूदगी में शुल्ज का डिनर पर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ उनका बैग देखा जाता रहा। उल्लेखनीय है कि जर्मनी पाकिस्तान की नकदी की कमी से जूझ रही अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एक प्रमुख निर्यात गंतव्य है। पाकिस्तान मुख्य रूस से जर्मनी को कपड़ा, चमड़े का सामान, खेल उपकरण और चिकित्सा उपकरण निर्यात करता है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…