गाजा में नरसंहार नहीं हो रहा... नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर भड़का अमेरिका, बाइडन ने बताया अपमानजनक
Updated on
21-05-2024 02:09 PM
तेल अवीव: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री याव गैलंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की तैयारी में है। आईसीसी के इस संभावित कदम पर अमेरिका ने सवाल उठाया है। आईसीसी के संभावित गिरफ्तारी वारंट की लिस्ट में हमास नेता याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ का भी नाम है। हमास और इजरायली नेताओं को एक साथ रखने पर अमेरिका भड़क गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के मामले को अपमानजनक बताया और जोर देकर कहा कि इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हम इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरों के खिलाफ उसके साथ खड़े हैं।' इसके पहले आईसीसी के मुख्य अभियोजक करीम खान ने सीएनएन को बताया था कि अदालत में गाजा में हमले के दौरान युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए गिरफ्तारी की मांग कर रही है। उन्होंने इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले के लिए हमास नेता याह्या सिनवार के लिए भी ऐसे ही वारंट की बात कही।
टीवी पर घोषणा को लेकर सवाल
अमेरिका ने टेलीविजन इंटरव्यू पर गिरफ्तारी वारंट को लेकर भी सवाल उठाए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अभियोक्ता द्वारा सार्वजनिक दस्तावेज के बजाय टेलीविजन पर प्रारंभिक गिरफ्तारी की घोषणा करना एक असामान्य बात है। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने बताया कि इजरायल अभियोजक के साथ सहयोग करने के लिए तैयार था। अभियजोक खुद शुरुआत में जांच पर चर्चा के लिए इजरायल का दौरा करने वाला था। ब्लिंकन ने बताया कि आईसीसी के कर्मचारियों की यात्रा के समन्वय के लिए अभियोजक को आज (सोमवार) इजरायल पहुंचना था। लेकिन इजरायल को बताया गया कि वे नहीं पहुंच रहे हैं। ये लगभग उसी समय हुआ जब अभियोजक आरोपों की घोषणा के लिए टीवी पर जा रहे थे।
बाइडन बोले- हमास और इजरायल में कोई समानता नहीं
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में यहूदी अमेरिकियों के एक कार्यक्रम में कहा कि गाजा में नरसंहार नहीं हो रहा है। बाइडन ने कहा कि 'हम सिनवार और हमास के बाकी हत्यारों को खत्म करने के लिए इजरायल के साथ खड़े हैं। हम हमास को हराना चाहते हैं और हम ऐसा करने के लिए इजरायल के साथ मिलकर काम करेंगे।' इसके साथ ही उन्होंने आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट की भी निंदा की और कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि हम गिरफ्तारी वारंट के लिए आईसीसी के आवेदन को अस्वीकार करते हैं। इजरायल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है। हम इसे अस्वीकार करते हैं।'
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…