इराक में अमेरिका-ईरान आमने सामने
इराक शुरू से ही ईरान और अमेरिका के बीच जंग का मैदान बना हुआ है। इसी देश में अमेरिका ने ईरानी सेना के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था, जिसके बाद ईरान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था। इराक में ईरान समर्थिक मिलिशिया का काफी ज्यादा प्रभुत्व है। ये मिलिशिया अक्सर अमेरिकी दूतावास और सैन्य अड्डे को निशाना बनाते रहते हैं। अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई में इन मिलिशिया के ठिकानों पर हमला करता है।