फ्रांस ने आतंकी ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर बिन लादेन के देश लौटने पर हमेशा के लिए रोक लगा दी है। फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रितेयू ने मंगलवार को इस आदेश पर दस्तखत किया। गृह मंत्री रितेयू ने कहा कि अब उमर बिन लादेन के फ्रांस लौटने की उम्मीद हमेशा के लिए खत्म हो चुकी है।
रितेयू ने कहा कि उमर ने सोशल मीडिया पर आतंक को बढ़ावा देने से जुड़े पोस्ट किए थे। 43 साल का उमर फ्रांस के नॉरमंडी में 2016 से रह रहा था। उसने ब्रिटिश नागरिक जैना मोहम्मद अल-सबा (जेन फेलिक्स ब्राउन) से शादी की थी, जिसके बाद उसे फ्रांस में रहने की अनुमति मिली थी। यहां पर वह पेंटिंग कर अपना जीवन यापन करता था।
पिछले साल उमर ने पिता ओसामा बिन लादेन के जन्मदिन पर एक पोस्ट किया था। इमसें उसने पिता की तारीफ की थी। इसे आतंकवाद के समर्थन के तौर पर देखा गया था। इसके बाद उसका फ्रांस में रहने का परमिट दो साल के लिए रद्द कर दिया गया था। इसके बाद वह पत्नी के साथ कतर चला गया था।
ओसामा का चौथा बेटा है उमर, अलकायदा कैंप में ट्रेनिंग भी ली थी
उमर बिन लादेन का जन्म 1981 में सऊदी अरब में हुआ था। वह ओसामा का चौथा बेटा है। उमर बिन लादेन अपने पिता के साथ 1991 से लेकर 1996 तक सूडान में रहा था। इस दौरान उसे अलकायदा का अगला वारिस माना जाने लगा था।
2001 में पिता का साथ छोड़ने के बाद उमर ने माना था कि उसने अल-कायदा के ट्रेनिंग कैंपों में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी। उमर ने कहा कि उसने अपने पिता का साथ इसलिए छोड़ा क्योंकि वह लोगों की हत्या नहीं करना चाहता था।
2011 में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद उमर ने दावा किया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने उसके पिता के शव को समुद्र में नहीं फेंका था। हालांकि अमेरिकी सेना ने कहा था कि उन्होंने लादेन के शव को समुद्र में फेंक दिया था।
दावा- जिंदा है ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा
पिछले महीने अंग्रेजी अखबार मिरर ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन जिंदा है। रिपोर्ट के मुताबिक हमजा अफगानिस्तान में अल कायदा के नेटवर्क को खड़ा करने में लगा हुआ है।
अमेरिका ने 2019 में हमजा के एक हवाई हमले में मरने का दावा किया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 14 सितंबर 2019 को इसकी पुष्टि भी की थी। मिरर की रिपोर्ट में कहा गया कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ मिलकर गुप्त तरीके से अफगानिस्तान में अल कायदा का नेटवर्क चला रहा है।
मिरर ने ये दावा तालिबान विरोधी सैन्य संगठन नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट (NMF) की रिपोर्ट के हवाले से किया। NMF ने अपनी रिपोर्ट में हमजा और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी दी थी।
450 स्नाइपर्स की सुरक्षा में रहता है हमजा
NMF के मुताबिक हमजा उत्तरी अफगानिस्तान में छिपा हुआ है। उसकी सुरक्षा में 450 स्नाइपर्स हमेशा तैनात रहते हैं। हमजा को 'आतंक का राजकुमार' कहा जाता है। NMF ने कहा है कि 2021 में तालिबान के आने के बाद से अफगानिस्तान आतंकी समूहों के लिए ट्रेनिंग सेंटर का अड्डा बन गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक हमजा, पंजशीर के दारा अब्दुल्ला खेल जिले में है। यहां उसकी सुरक्षा में अरब और पाकिस्तानी तैनात हैं। उसकी कमान में अल कायदा फिर एक बार खड़ा हो रहा है। साथ ही पश्चिमी देशों पर भविष्य में हमले की तैयारी कर रहा है।
NMF ने दावा किया है कि अफगनिस्तान में अल कायदा के अलावा 21 अन्य आतंकी संगठनों के भी ट्रेनिंग सेंटर चल रहे हैं।