एम्स के सामने गंदगी में बन रहा भोजन, संक्रमण का खतरा बढ़ा
Updated on
02-06-2023 07:26 PM
भोपाल। राजधानी के एम्स के सामने ठेलों पर चलने वाली होटलों में सर्व सेव फूड की संस्कृति का जमकर उल्लंघन हो रहा है। इससे ग्राहकों को एम्स के सामने परोसे जाने वाला भोजन पूरी तरह से असुरक्षित है। पूरा दृश्य सामने होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं। एम्स के ठीक सामने अस्वच्छता के माहौल में खाना बनाकर परोसा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक इन फूड बेंडरों ने खाद्य विभाग से ना तो पंजीयन कराया है, ना ही फूड लाइसेंस लिए है।
एम्स के आसपास वर्तमान में 140 से अधिक फूड बेंडर है। इनमें से लगभग सभी लोगों को स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित खाद्य सामग्री परोस रहे हैं। नवदुनिया ने बाजार में अनहाइजीन स्ट्रीट वेडरों की कार्यप्रणाली को मौके पर जाकर देखा तो पाया कि वहां हैरान करने वाले हालात हैं। हालांकि इस पूरे मामले में खाद्य अधिकारी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी ओर से ऐसी कोई पहल नहीं की गई है।
ऐसा था नजारा
ठेलों के पास पसरी गंदगी पसरी हुई थी। ठेले में खान-पान की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने दस्ताने, एप्रिन और सिर पर कैप पहनना तो दूर, उनके पहने हुए कपड़े भी काफी गंदे थे। यहां कई दिनों से जमा करके रखा गए पानी या गंदे बर्तन में रखे हुए पानी का इस्तेमाल भी देखा गया। इसके बाद भी यह स्ट्रीट फूड वेंडर खाद्य विभाग की पहुंच से दूर हैं। इसमें घातक बैक्टीरिया और वायरस हो सकते हैं। इनमें कई तरह की दूसरी अशुद्धियां भी हो सकती हैं, जिनके कारण डायरिया, कालरा और फूड पायजनिंग की समस्या हो सकती है।
बाहर खाना खाते समय हमें भी रखना है इन बातों का ध्यान
- स्ट्रीट फूड्स या रेस्टोरेंट में कुछ भी खाएं, तो सबसे पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
- जांच लें कि दुकानदार ने बनाए गए फूड्स को सही से ढक कर रखा है या नहीं।
- स्ट्रीट फूड्स वेंडर फूड्स को उठाने के लिए ग्लब्स (दस्ताने) और टान्ग्स (चिमटे) का प्रयोग कर रहा है या नहीं।
दुकानदार बासी या देर के बनी चीजों को तो नहीं बेच रहा है।
- खाते समय अगर आपको स्वाद में कुछ अटपटा लगे या फूड्स में कुछ अजीब नजर आए, तो तुरंत टोकें और पूछताछ करें।
- खुले में बिकने वाले जूस, मोमोज, गोल गप्पे, गन्ने के जूस, चाउमीन, आम पना आदि का सेवन करने से बचें।
- ऐसे रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड वेंडर से ही सामान खरीदें, जिनकी दुकान पर साफ-सफाई नजर आती है।
रिसेप्शन के दिन मैरिज हॉल के बाहर से दुल्हन को भगाने वाला आरोपी उसका पड़ोसी निकला। घटना के मुख्य आरोपी अंकित मालवीय ने अपने दोस्तों राहुल और अशफाक के साथ…
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में छात्रों और प्रबंधन के बीच रही खींचतान गुरुवार को भी जारी रही। सीनियर छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया और हॉस्टल…
डेढ़ से दो घंटे मप्र के जनप्रतिनिधियों के बीच रहेंगे प्रधानमंत्रीग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले भोपाल पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम को मप्र के…
केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पौधरोपण करते हुए 20 फरवरी को चार साल पूरे हो गए। इस अवसर पर उन्होंने छतरपुर के जटाशंकर धाम में…
अब भोपाल सहित मप्र के मरीजों को कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी जटिल चिकित्सा सेवाओं के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वजह राज्य में हेल्थ…
सीएम डॉ मोहन यादव आज मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ स्कूल शिक्षा…
प्रदेशभर के सरकारी डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज, 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टर प्रतीकात्मक…
भोपाल : अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क द्वारा भारतीयों को डिपोर्ट करने पर की गई टिप्पणी की मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती ने कड़ी निंदा की…