7 अक्टूबर 2023 को हमास हमले के बाद शुरू हुए इजराइल-हमास युद्ध को 9 महीने होने को आए हैं, फिर भी इजराइल में हमले का असर दिखता है। इजराइल में सभी सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं लेकिन स्टाफ की कमी है क्योंकि कई लोगों को रिजर्व सैन्य सेवा के लिए बुलाया गया है।
कई इमारतों और कारों पर पहले से ज्यादा इजराइली झंडे दिखाई देते हैं। साथ ही संदेश लिखा रहता है ‘हम साथ हैं, हम जीतेंगे’। इजराइल की हर गली और दीवारों पर हमास की कैद में मौजूद लोगों के पोस्टर दिखाई देते हैं, जिनमें तस्वीर के साथ लिखा है- ‘अपहरण’। हमास ने हमले के बाद 250 लोगों को बंधक बना लिया था, इनमें से 100 रिहा हुए, जबकि सौ ज्यादा लोगों के परिजनों को अपनों की रिहाई का इंतजार है।
बंकरों में खाना-पानी जमा कर रहे इजराइली
इसी बीच, इजराइल में एक और मोर्चे पर जंग के आसार बनते दिख रहे हैं। उत्तरी गाजा में हिजबुल्लाह के हमले बढ़ने के बाद कई हिस्सों को खाली करा लिया गया है। वहां के लोगों को दक्षिण इजराइल के होटलों में भेजा गया है। हिजबुल्लाह के बड़े हमले की आशंका को देखते हुए इजराइली लोगों ने अपने घरेलू बंकरों में भोजन, पानी और अन्य चीजें जमा करना शुरू कर दी है।
इजराइली राष्ट्रीय बिजली ग्रिड के अधिकारी शॉल गोल्डस्टीन ने कहा कि अगर उत्तर में युद्ध होता है तो हम बिजली का वादा नहीं कर सकते। उनके बयान से इजराइल में जनरेटर की बिक्री बढ़ गई है। गाजा युद्ध के बाद इजराइल में जनरेटर आयात बढ़ा है। यह पहले के 5% से बढ़कर अब 25% हो गया है। अधिकांश आयात अमेरिका और ब्रिटेन से हो रहा है।
इजराइली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत से तनाव बढ़ा
इजराइल ने बुधबार को दक्षिण लेबनान के टायरे शहर पर हमला किया। इसमें हिजबुल्लाह का एक कमांडर मुहम्मद निमाह नासिर (हज्ज अबू निमाह) मारा गया है। हिजबुल्लाह ने भी कमांडर की मौत की पुष्टि की है। इसके बाद लेबनानी क्षेत्र से इजराइल के उत्तरी हिस्से में रॉकेटों की बौछार कर दी गई। हालांकि, जान-मान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इस हमले के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि IDF हिजबुल्लाह के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार रहेगी, हालांकि प्राथमिकता बातचीत के जरिए समाधान निकालने की है।
इससे पहले, अमेरिका में यात्रा के दौरान गैलेंट ने कहा थी कि हम लेबनान को पाषाण युग में भेज सकते हैं। कई देशों ने अपने नागरिकों को लेबनान यात्रा के खिलाफ चेतावनी दी है। वहीं, हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला ने इजराइली एयरपोर्ट और साइप्रस पर हमले की धमकी दी थी।
गाजा में फैली त्वचा संबंधी खतरनाक बीमारियां, डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे चपेट में
इजराइली सेना (IDF) के हमलों में अब तक 37,953 लोगों की मौत हुई हैं। IDF के आदेश के बाद गाजा के 23 लाख फिलिस्तीनी आए दिन यहां से वहां भटकने के लिए मजबूर हैं। गंदी परिस्थितियों के चलते 1.50 लाख से अधिक बच्चे त्वचा संबंधी खतरनाक बीमारियों से ग्रस्त हो गए हैं।
मध्य गाजा के डेर एल-बलाह कैंप में रहने वाले एक परिवार का कहना है कि हम रेत पर सोते हैं। बच्चों के शरीर पर सफेद और लाल रंग के चकते हो गए, दिनभर खुजली हो रही है।