सपोर्ट महिला क्रिकेट को, जर्सी मेल क्रिकेटर्स की
विक्रेताओं का कहना है कि चूंकि दर्शकों के बीच मांग नहीं है, इसलिए महिला खिलाड़ियों की जर्सी बाजार में नहीं आती है। तो आखिर दर्शक क्यों महिलाओं का टूर्नामेंट देखने आ रहे हैं मगर उनके नाम लिखी जर्सी नहीं पहनना चाहते? मैच देखने आए एक दर्शक विकास ने इस बारे में कहा, 'हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आए हैं और महिला क्रिकेट में दिलचस्पी भी लेते हैं। मगर कोई भी व्यक्ति जर्सी उसी खिलाड़ी की पहनना चाहता है जिसे वह अपना आदर्श मानता हो या बहुत महान खिलाड़ी मानता हो। महिला क्रिकेटर्स को जिस दिन लड़कियां अपना आदर्श मानने लगेंगी, उस दिन वह उनकी जर्सी भी पहनने लगेंगी।' वहीं बुराड़ी से मैच देखने आए बैंकर निखिल पांडे कहते हैं, 'यहां आए कुछ दर्शक तो सच में महिला क्रिकेट को फॉलो कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर यहां सस्ती टिकट की वजह से देखने आए हैं। इसलिए यह नहीं सोचना चाहिए कि वह सपोर्ट करने के लिए झंडा, जर्सी वगैरह पहनेंगे।'धोनी की 400, विराट की 350
WPL के दौरान स्टेडियम के बाहर बिक रही जर्सियों के दाम भी अलग-अलग हैं। जिसकी जर्सी की मांग ज्यादा है, उसके दाम भी उतने ज्यादा हैं। इनमें सबसे आगे विराट कोहली और क्रिकेट की दुनिया में थलाइवा के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी सबसे महंगी है। विक्रेता राम पंवार बताते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी के रिटायर होने के बाद भी उनके फैंस उनकी जर्सी मांगते हैं, इसलिए उनकी जर्सी को हम 400 रुपए तक में बेचते हैं। वहीं विराट कोहली की जर्सी का दाम 300-350 रुपए तक लग जाता है। जबकि रोहित शर्मा की जर्सी का दाम भी 250 से 300 रुपए तक लग जाता है।एक अन्य विक्रेता नितिन बताते हैं, 'धोनी और विराट की जर्सी की मांग इतनी है कि जिस दिन मैच होता है, उस दिन यह कम पड़ जाती हैं। विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स और डेविड वॉर्नर की जर्सी की भी मांग आती है। बाकी जिन खिलाड़ियों की जर्सी की मांग ज्यादा नहीं है, उनकी जर्सी के दाम 100 से लेकर 200 रुपए तक होता है। वहीं भारतीय टीम की जर्सी है, तो उसे भी हम 300 रुपए तक में बेच देते हैं।' टीम की बात की जाए तो विराट कोहली की वजह से बेंगलुरू की आईपीएल टीम की जर्सी सबसे ज्यादा बिक रही है।