आज खुल रहे हैं Emcure Pharma और Bansal Wire के आईपीओ, जानिए कितना चल रहा GMP
Updated on
03-07-2024 02:38 PM
नई दिल्ली: प्राइमरी मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दो कंपनियों के आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इनमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और बंसल वायर (Bansal Wire) शामिल हैं। इन पर 5 जुलाई तक बोली लगाई जा सकती है। शार्क टैंक फेम नमिता थापर के निवेश वाली पुणे की कंपनी एमक्योर फार्मा ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 960 रुपये से 1008 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस IPO के माध्यम से कंपनी 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और प्रमोटर और मौजूदा निवेशक 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) करेंगे। इश्यू से प्राप्त पैसों का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और कारोबार से जुड़े सामान्य खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी।
स्टील वायर बनाने वाली मुंबई की कंपनी बंसल वायर का आईपीओ भी आज खुल रहा है और 5 जुलाई को बंद होगा। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 243 रुपये से 256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक कम से कम 58 शेयरों के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं और उसके बाद इसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं। कंपनी इस IPO के माध्यम से 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। कंपनी इश्यू से प्राप्त धन का उपयोग अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी।
कितना है GMP
आईपीओ खुलने से पहले एमक्योर फार्मा ने एंकर निवेशकों से 583 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि उसने 1008 रुपये के भाव पर 48 एंकर निवेशकों को 57.79 लाख शेयर आवंटित किए हैं। बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने भी एंकर निवेशकों से 223 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि उसने 256 रुपये के भाव पर एंकर निवेशकों को 87,30,468 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। ग्रे मार्केट में एमक्योर फार्मा का शेयर 295 रुपये यानी 29 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है। इसी तरह बंसल वायर का शेयर 65 रुपये यानी 25 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…