मिस्र ने दिया इजरायल को धोखा, हमास के आतंकियों को सौंपने से पहले बदल दी युद्धविराम की शर्तें, बौखला गया था अमेरिका
Updated on
22-05-2024 01:35 PM
वाशिंगटन/काहिरा: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर मध्यस्थता कर रहे मिस्र के बारे में ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे नेतन्याहू सरकार के साथ उसके रिश्ते खराब हो सकते हैं। सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में तीन अज्ञात स्रोतों के हवाले से बताया है कि मिस्र ने आखिरी समय में युद्ध विराम की शर्तों को बदल दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने हस्ताक्षर किए जाने के बाद समझौते को मिस्र को दिया था, जिसे चरमपंथी संगठन हमास को सौंपा जाना था। लेकिन मिस्र ने हमास तक पहुंचने से पहले शर्तों को बदल दिया। इसमें यह भी बताया गया है कि इस कदम से इजरायल, अमेरिका और कतर में मिस्र के खिलाफ बेहद नाराजगी हुई थी। एक स्रोत ने कहा कि मिस्र ने हम सभी को धोखा दिया।
किसने बदली समझौते की शर्तें?
सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि शर्तों को बदलने के लिए अमहद अब्देल खालेक नाम के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी जिम्मेदार थे। एक सूत्र ने दावा किया कि खालेक हमास से कुछ और बात कर रहे थे और इजरायल को दूसरी बात बता रहे थे। दो सूत्रों ने बताया कि कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी ने मोसाद को आश्वासन दिया कि इस बदलाव को मिस्र ने अकेले ही किया है। इसमें कतर शामिल नहीं था।
सूत्रों ने बताया कि 6 मई को हमास ने जिस संघर्ष विराम के समझौते को स्वीकार करने की घोषणा की थी, वह अमेरिका या कतर ने नहीं बनाया था। एक मिस्री सूत्र ने सीएनएन को बताया कि मिस्र को हमास की प्रतिक्रिया मिल गई है और उसे इजरायल भेज दिया गया है। सूत्र ने कहा, हमास अपने लोगों से कह रहा था कि हम कल एक समझौता करेंगे। सभी पक्ष ये समझ रहे थे कि मिस्रियों ने वही दस्तावेज प्रदान किए हैं, जिस पर इजरायल ने हस्ताक्षर किए थे।
गुस्से में थे सीआईए निदेशक
समझौते के लिए सीआईए के निदेश बिल बर्न्स भी काहिरा पहुंचे थे और उन्होंने इसका ड्राफ्ट तैयार करने में मदद की थी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि सौदे को अमेरिका या इजरायल की जानकारी के बिना बदल दिया गया तो वे गुस्से में आ गए थे। मिस्र का ये कदम अमेरिका के लिए शर्मिंदगी भरा था। सूत्र ने कहा कि बर्न्स लगभग पागल हो गए थे।
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। उन्होंने मंदिर में मौजूद लोगों…
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी…
स्पेन में बाढ़ प्रभावित वेलेंसिया इलाके का दौरा करने गए किंग फिलिप और उनकी पत्नी क्वीन लेटिजिया पर लोगों ने कीचड़ फेंका। BBC के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने ‘हत्यारे’…
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 दिन पहले एक गिलहरी चुनावी कैंपेन में चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'पीनट' नाम की गिलहरी को…
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…