नई दिल्ली । अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के पूर्व मैनेजर ब्रज भवन चौबे को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। चौबे का 12 अक्टूबर को ईडी में बयान दर्ज होगा। ईडी इस मामले में गायत्री प्रजापति और उनके दोनों बेटों का बयान दर्ज कर चुकी है। गायत्री के पूर्व मैनेजर ब्रज भवन ने पिछले दिनों ईडी को पत्र लिखकर सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई थी। ब्रज भवन का कहना था कि उनके पास गायत्री और उनके परिवार के घोटालों के बारे में काफी जानकारी है। ब्रजभवन ने पिछले दिनों गायत्री प्रजापति पर लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि गायत्री ने जेल में रहते हुए रेप पीड़िता को करोड़ों की बेनामी संपत्ति दिलवाई, ताकि वह अपने आरोपों से पीछे हट जाए।