Select Date:

भोपाल की 87 शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर आज से:पहले दो बार कैंसिल हो चुकी प्रोसेस

Updated on 04-03-2025 12:00 PM

भोपाल की कुल 87 शराब दुकानों के लिए ई-टेंडर की प्रोसेस आज से शुरू हो गई है। इन दुकानों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। 8 मार्च तक ऑफर सबमिट होंगे, जबकि 9 मार्च तक प्रोसेस पूरी करना है।

इससे पहले ये दुकानें 35 ग्रुप में शामिल थी। आबकारी विभाग ने इस वित्त वर्ष में भोपाल की वाइन शॉप्स से 1073 करोड़ रुपए का राजस्व हासिल करने का टारगेट रखा है।

आवेदन के लिए इतनी राशि जमा कराना होगी सहायक आयुक्त आबकारी दीपम रायचुरा और जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया, मंगलवार से ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए नए नियम और निर्देश जारी किए हैं।

इन 87 दुकानों को अब 4 बड़े समूहों में बांटा गया है। बता दें कि नई शर्तों के अनुसार अब रिजर्व प्राइज के आधार पर सबसे छोटे समूह के टेंडर का आवेदन करने के लिए ही कम से कम 2.25 करोड़ रुपए की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) जमा करनी होगी।

इससे पहले तीन से चार दुकानों के समूह के लिए 20 से 30 लाख की ईएमडी ही जमा करनी थी। ऐसे में छोटे शराब कारोबारियों के लिए ईएमडी जमा कराना मुश्किल हो जाएगा और केवल बड़े शराब कारोबारी या उनका समूह (सिंडिकेट) ही टेंडर भर सकेगा।

ये चार ग्रुप बनाए

ग्रुप-1 : गोलजोड़ रोड, गेहूंखेड़ा, कोलार रोड, चूनाभट्टी, शाहपुरा, बिट्टन मार्केट, अरेरा कॉलोनी, त्रिलंगा, गुलमोहर, आरएस मार्केट, पंचशील नगर, टीनशेड, न्यू मार्केट क्रमांक-1 और 2, डिपो चौराहा, पीएंडटी चौराहा, नेहरू नगर क्रमांक-1 और 2, नीलबड़। इन 19 दुकानों की रिजर्व प्राइस 303.17 करोड़ निर्धारित की गई है। इसकी ईएमडी 3.15 करोड़ रुपए है।

ग्रुप-2 : एमपी नगर जोन-1 और 2, अन्ना नगर, हबीबगंज फाटक, नारायण नगर, बागसेवनिया, बागमुगलिया, ग्यारह मील तिराहा, बरखेड़ा पठानी, खजूरीकलां, बिलखिरिया, रत्नागिरी चौराहा, कोकता, पटेल नगर, पिपलानी, अयोध्या नगर। 16 दुकानों की रिजर्व प्राइस 295.41 करोड़ रखी गई। इसकी ईएमडी 3.10 करोड़ है।

ग्रुप-3 : सूखी सेवनिया, भानपुर चौराहा, करोंद चौराहा, पीपल चौराहा, डीआईजी बंगला, छोला-नाका, छोला रोड, हमीदिया रोड, बस स्टैंड (हमीदिया रोड), अल्पना तिराहा, जहांगीराबाद, इतवारा चौक, मंगलवारा, स्टेशन बजरिया, सिंकदरी सराय(स्टेशन रोड), ऐशबाग, पुल बोगदा, बरखेड़ी, चांदबड़, सेमरा, विवेकानंद चौक, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, गोविंदपुरा, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया। इन 25 दुकानों की रिजर्व प्राइस 264.53 करोड़ और ईएमडी 2.75 करोड़ रुपए है।

ग्रुप-4 : पुराना किला, पीरगेट, शाहजहांनाबाद क्रमांक-1 और 2, स्टेट बैंक चौराहा, लालघाटी क्रमांक-1 और 2, पीएनबी चौराहा, संतनगर बस स्टैंड, सीहोर नाका, इंदौर रोड, बरखेड़ा बोंदर, झिरनिया, तारासेवनियां, गांधीनगर क्रमांक-1 और 2, बैरसिया क्रमांक-1 और 2, ईंटखेड़ी, गुनगा, रतुआ, नजीराबाद, नजीराबाद. परसौरा, हिरनखेड़ी, ललरिया, रुनाह, हर्राखेड़ा। इन 27 दुकानों की रिजर्व प्राइस 210.73 करोड़ और ईएमडी 2.25 करोड़ रुपए है।

पिछली बार कैंसिल हो चुकी प्रक्रिया रिजर्व प्राइस 1087 करोड़ की राशि का 80% राजस्व नहीं मिलने के कारण नवीनीकरण और लॉटरी की प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। 19 समूहों की 49 दुकानों के संचालकों ने 20% ज्यादा राशि देकर 607 करोड़ में नवीनीकरण कराया था।

यह कुल राजस्व का 56.57% रहा। शेष 16 समूह की 38 दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया में सिर्फ 6 समूहों के लिए आवेदन आए जबकि 10 समूहों के लिए आवेदन नहीं आए। जबकि इस प्रक्रिया में 251.40 करोड़ नहीं आया। इस कारण नए टेंडर बुलाने पड़े हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच भोपाल पूरी सतर्कता के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। आम लोगों में घबराहट का माहौल नहीं है, लेकिन सुरक्षा और…
 10 May 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस शनिवार को भोपाल आएंगे। वे यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र अंतर्राज्यीय नियंत्रण मंडल की 28वीं बैठक में शामिल होंगे।…
 10 May 2025
दिल्ली की फर्म से उपकरण खरीदकर उसका भुगतान नहीं किए जाने के मामले में न्यायालय के नजारत विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार को राज्य शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग…
 10 May 2025
प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी और अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किए जाने के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कार्ययोजना मांगी है। इस कार्ययोजना की जानकारी देने और अमल करने…
 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अलर्ट मोड पर रहने के…
 10 May 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के माहौल में पहली बार भोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी का बयान सामने आया है। उन्होंने देशवासियों से शांति, अमन और भाईचारे की…
 10 May 2025
राजधानी की जिला अदालत में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर…
 10 May 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीआईटी कॉलेज की हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस मामले में पुलिस…
 10 May 2025
भोपाल। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को सुबह उच्च स्तरीय और देर शाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। इसमें…
Advertisement