दूधवाला... अजय देवगन ने सुनील शेट्टी और अक्षय पर की थी हंसी-ठिठोली, अन्ना ने ऐसा जवाब दिया कि हाथ जोड़ लेंगे
Updated on
27-05-2025 02:38 PM
बॉलीवुड के 'अन्ना' सुनील शेट्टी यारों के यार हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में भले ही अपने बूते ब्लॉकबस्टर फिल्में कम दी हों, लेकिन जब बात यारी-दोस्ती और फिटनस की आती है, तो उनका कोई तोड़ नहीं है। सुनील शेट्टी की तरह ही अक्षय कुमार भी बॉलीवुड में फिटनस के पोस्टर बॉय हैं। ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक बेहद अनुशासित जिंदगी जीते हैं। सुबह 4-5 बजे उठते हैं। रोज कसरत करते हैं। हेल्दी खाना खाते हैं और रात में जल्दी सो जाते हैं। बात कुछ साल पुरानी है, जब अजय देवगन ने सुनील शेट्टी और अक्षय के इसी रूटीन को लेकर कहा था कि दोनों 'दूधवाले' हैं। अब सुनील शेट्टी ने इसका मजेदार जवाब दिया है।
सुनील शेट्टी इन दिनों 'केसरी वीर', 'हाउसफुल 5' और 'हेरा फेरी 3'को लेकर चर्चा में हैं। 'द लल्लनटॉप' से बातचीत में उन्होंने अपने लाइफस्टाइल और तौर-तरीकों पर खुलकर बात की है। यह भी बताया कि कैसे नातिन इवारा के आने के बाद से उनका फिटनस रूटीन बदल गया है। इसी दौरान चर्चा अजय देवगन के उस 'दूधवाला' कॉमेंट की भी हुई।
अन्ना बोले- हां, हम सुबह-सुबह दूध पहुंचाते हैं
अन्ना ने कहा, 'मैं रात 10 या 10:30 बजे तक सो जाता हूं। उसके बाद आप मुझे कभी जागते हुए नहीं पाएंगे।' इसी दौरान उन्होंने हंसते हुए कहा, 'इसलिए अजय देवगन मजाक में कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में दो दूधवाले हैं- अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी। जी, ये सच है। हम ही हैं जो सुबह-सुबह सबको दूध पहुंचाते हैं।'
नातिन इवारा के आने से बदली दिनचर्या
सुनील शेट्टी ने बताया कि जबसे उनकी जिंदगी में नातिन इवारा आई है, उनकी दिनचर्या बदल गई है। इवारा, सुनील की एक्ट्रेस बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर दामाद केएल राहुल की बेटी है। 62 साल के एक्टर ने कहा, 'मैंने अपनी नातिन के लिए अपनी वर्कआउट ट्रेनिंग का तरीका बदल दिया। पहले, मैं भारी वजन से ट्रेनिंग करता था। अब मैं मोबिलिटी (गतिशीलता) पर ध्यान देता हूं।'
'अब ऐसे वर्कआउट करता हूं कि नातिन को उठा सकूं'
एक्टर ने आगे कहा, 'उम्र बढ़ने के साथ, पीठ दर्द और उठने-बैठने या किसी खास पोस्चर को बनाने में समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए मैं इस तरह से वर्कआउट करता हूं, जिससे ये परेशानियां न हों और मैं अपनी नातिन को आराम से उठा सकूं।'
अथिया शेट्टी की बेटी इवारा और उनके नाम का मतलब
जानकारी के लिए बता दें, सुनील शेट्टी की नातिन इवारा का नाम संस्कृत से लिया गया है, इसका मतलब है 'भगवान का उपहार'। अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेटी इवारा 24 मार्च, 2025 को पैदा हुई थी। बेटी के जन्म के 25 दिनों बाद अथिया ने सोशल मीडिया पर उसके नाम का ऐलान किया था।
सुनील शेट्टी, अजय देवगन और अक्षय कुमार की पुरानी यारी
साल 1992 में 'बलवान' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सुनील शेट्टी की पहचान हमेशा से एक एक्शन स्टार की रही है। करियर के शुरुआती दिनों में 'आरजू', 'फौलाद', 'रक्षक', 'विनाशक' और 'मोहरा' जैसी फिल्मों ने उन्हें पॉपुलैरिटी और स्टारडम का स्वाद दिया। सुनील की अजय देवगन और अक्षय से पुरानी यारी है। सुनील और अजय ने 1994 में रिलीज 'दिलवाले' में, वहीं अक्षय और सुनील ने 1994 में रिलीज 'मोहरा' में साथ काम किया था।
म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल के मोहाली स्थित घर पर कुछ दिन पहले हुई फायरिंग थी। इस मामले में पुलिस ने एक शूटर को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। शूटर…
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने वाइफ दीपिका कक्कड़ के स्टेज 2 लिवर कैंसर के बारे में खुलकर बात…
हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम क्रूज की हालिया फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए…
'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जैकलीन…
टीवी की फेमस एक्ट्रेस जोइता चटर्जी कोरोना वायरस का शिकार हो गई है। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद उन्होंने वैक्सीन लगवाई और खुद को सभी से अलग-थलग…
अपराध की दुनिया बड़ी रोमांचक है। कुछ क्राइम ऐसे होते हैं, जिसमें अपराधी को पकड़ना आसान होता है, लेकिन कुछ बिल्कुल उलझे हुए। जब बात ऐसे ही उलझे हुए केसेज…
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ' ने फर्स्ट मंडे टेस्ट ना सिर्फ पास किया है, बल्कि यह अव्वल नंबर लेकर आई है। समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया के…