हाथरस के मंदिरों में भी लागू हुआ ड्रेस कोड, इन कपड़ों में जाएंगे तो नहीं मिलेगी एंट्री
Updated on
30-06-2023 06:33 PM
हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी मंदिरों में प्रवेश को लेकर ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। जिले में प्रसिद्ध खाटू श्याम और मां वैष्णो देवी का मंदिर है। इसके अलावा अन्य कई मंदिरों में भी वहां की कमेटियों ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है। अब 'अमर्यादित' कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर बैनर और पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया है कि किस तरह के कपड़े 'अमर्यादित' ड्रेस के अंतर्गत आएंगे।
हाथरस के खाटू श्याम मंदिर में कमिटी ने इस संबंध में एक बोर्ड लगाया है, जिसमें सभी महिला और पुरुष श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस, बरमूडा जैसे ड्रेस पहनकर मंदिरों में न आएं। तमाम मंदिरों के बाहर बोर्ड लगा दिया गया है, जिस पर लिखा है- अमर्यादित कपड़े पहनकर मन्दिर में प्रवेश न करें। इन मंदिरों में कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर और शहर की नेहरू कॉलोनी में स्थित वैष्णो देवी मंदिर भी शामिल हैं। इनके बाहर भी पोस्टर बैनर लगा दिया गया है।
पुजारी मनोज पराशर का कहना है कि मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही भक्तों को आना चाहिए। इससे पूजा करते समय मन भी भक्तिमय रहता है। अमर्यादित कपड़ों को पहनकर न आने के लिए नोटिस लगाया गया है। इससे पहले गाजियाबाद, हापुर और सहारनपुर के मंदिरों के लिए भी ड्रेस कोड जारी किए जा चुके हैं। शामली के ऐतिहासिक श्री मंदिर हनुमान धाम हनुमान टीला में भी अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश करना वर्जित कर दिया गया है। यूपी में ही नहीं, उत्तराखंड के भी कई मंदिरों के बाहर ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की संभावनाओं के बीच भारत की समुद्री ताकत बढ़ने वाली है। रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई…
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में नेपाली स्टूडेंट का शव मिलने के यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है।कमेटी में चार सदस्य हैं। इंदिरा गांधी नेशनल…
गैंगस्टर लॉरेंस की पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी बौखला गया है। उसने कहा "मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर में लगातार बयानबाजी जारी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट होने की बात कही।उन्होंने…