नई दिल्ली. भारतीय टीम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है. न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बना चुकी है. भारतीय टीम के लिए चेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह प्लेयर्स से मजाकिया अंदाज में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें वह किसी गेंदबाज को धीमी गेंद डालने के लिए कह रहे हैं.
इंस्टा पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा किसी बॉलर से कहते हैं,” इतना जोर से बॉल आएगा तो मैं मर जाउंगा साले…इसको धीरे डाल ना थोड़ा उपर जाएगा बॉल.इसीलिए बोल रहा हूं. इसको आउट कर यार… ज्यादा हीरो बन रहा है तू… इस दौरान रोहित शर्मा के पास आर अश्विन होते हैं. अश्विन कहते हैं मैं?.. बता दें कि यह वीडियो दूसरे टेस्ट के पहले दिन का है. जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही थी.
बता दें कि भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्ट में जीतना थोड़ा मुश्किल होने वाला है. क्योंकि यहां टीम को बड़ा टारगेट चेज करना होगा. अगर टीम इंडिया दूसरा मैच हारती है तो वह सीरीज भी गंवा देगी. क्योंकि भारत ने पहला मैच गंवा दिया था. ऐसे में भारत अगर तीसरा मैच जीत भी जाता है तो सीरीज नहीं जीत पाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है. कौन सी टीम सीरीज में बाजी मारती है.