दिल्ली एयरपोर्ट को किस कंपनी ने बनाया है, जानते हैं आप?
Updated on
28-06-2024 03:13 PM
नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर आज सुबह एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। शहर में हो रही भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट की टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा सुबह पांच बजे टूट गया। इस एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) का कहना है कि भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के ओल्ड डिपार्चर फोरकोर्ट की कैनोपी का एक हिस्सा टूट गया। रूफ शीट के साथ-साथ सपोर्ट बीम भी टूटकर टर्मिनल के पिक-अप एंड ड्रॉप एरिया में खड़ी गाड़ियों पर गिरा। DIAL जीएमआर ग्रुप (GMR Group) की अगुवाई वाला कंसोर्टियम है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को जीएमआर ने विकसित किया था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत साल 2008-09 के दौरान बनाई गई थी। जीएमआर ने प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर्स के जरिए यह काम किया था।
DIAL में जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 64 फीसदी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 26 फीसदी और Fraport AG Frankfurt Airport Services Worldwide की 10% हिस्सेदारी है। जीएमआर देश में दिल्ली के अलावा तीन और एयरपोर्ट्स को ऑपरेट करती है। इनमें हैदराबाद, गोवा और बीदर शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी फिलीपींस और इंडोनेशिया में भी एक-एक एयरपोर्ट को ऑपरेट करती है। जीएमआर ग्रुप देश की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह अडानी ग्रुप के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर भी है। जीएमआर ग्रुप का बिजनस एयरपोर्ट, एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन, अर्बन इन्फ्रा और एयरो सर्विस जैसे सेक्टर तक फैला है।
दिल्ली एयरपोर्ट की लागत
18 जनवरी 2008 को DIAL ने दिल्ली एयरपोर्ट की मूल परियोजना लागत 8,975 करोड़ रुपये मंजूर की थी लेकिन 20 जुलाई 2010 के कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में 12857 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस एयरपोर्ट का व्यापक विस्तार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्मिनल 1 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू की जा सकती है। अभी यहां से केवल घरेलू उड़ानें की संचालित की जाती हैं। साथ ही कई दूसरे टर्मिनल्स पर भी काम चल रहा है। पूरी तरह कंप्लीट होने के बाद यह एयरपोर्ट सालाना 10 करोड़ पैसेंजर्स को हैंडल करने में सक्षम होगा।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…