आरबीआई ने अपनी ताजा वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा है कि परिवार वित्तीय बचत में विविधता ला रहे हैं। गैर-बैंकों और पूंजी बाजार में अधिक आवंटन कर रहे हैं। यह क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो के बढ़ने का संकेत है। यह सितंबर 2021 से बढ़ रहा है। दिसंबर 2023 में यह 78.8% पर पहुंच गया था और मार्च के अंत में 76.8% पर था। इस हफ्ते की शुरुआत में, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसके चालू खाता-बचत खाता जमा में पिछले तिमाही के मुकाबले 5% की गिरावट आई और यह 8.63 लाख करोड़ रुपये रह गया।