नहीं दिखेगा दिवाली का सबसे तगड़ा पटाखा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश, दुकानों पर रहेगी एसडीएम की नजर
Updated on
28-10-2024 11:59 AM
भोपाल: दिवाली जैसे जैसे नजदीक आ रही है, राजधानी भोपाल में पटाखों के बाजार रोशन होने लगे हैं। पर अप्रिय घटना और प्रदूषण को देखते हुए इस बार कई पटाखों पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस दिए गए 1,000 से अधिक दुकानें धनतेरस से एक दिन पहले सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर खुलेंगी।
लाइसेंसधारियों को सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं और सीरियल बम (सुतली बम) नहीं बेचे जा सकते।
राजधानी के इन इलाकों में खुलेंगी दुकानें
पटाखे फोड़ने से होने वाली ध्वनि की सीमा भी तय है। पिछले वर्षों में जिला प्रशासन ने चीनी पटाखों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया था। बिट्टन मार्केट, गोविंदपुरा, कोलार, बैरसिया और अन्य स्थानों पर दुकानें खुलेंगी।
तय हुए सुरक्षा मानक
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कुछ मानक तय किए हैं, जिनका पालन हर विक्रेता को करना होगा। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। दुकानदारों द्वारा अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों और उनके द्वारा बेचे जा रहे पटाखों की किस्म पर नजर रखने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं।
अधिकारी करेंगे दुकानों का निरीक्षण
पुलिस, अग्निशमन विभाग और भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की एक टीम एसडीएम की निगरानी में दुकानों का निरीक्षण करेगी। पिछल दिन गुना में सुरक्षा मापदंडों में लापरवाही के कारण बड़ी घटना भी घट चुकी है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है।
भोपाल रेल मंडल में अब चौथी रेलवे लाइन भी बिछाई जाएगी। जिसका सर्वे चल रहा है। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि…
पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश के शहर भी ठिठुर रहे हैं। भोपाल और जबलपुर शहर तो जम्मू-कटरा और देहरादून से भी ठंडे हैं। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी…
भोपाल में काले हिरण के शिकार को करीब 35 दिन बीत चुके हैं। बावजूद वन विभाग शिकारियों को ढूंढ नहीं पाया है। पुराने शिकारी-संदिग्धों से पूछताछ की गई, जबकि जंगल…
हमीदिया के मैनेजमेंट ने अस्पताल में कुछ कर्मचारियों के साथ 3 दलालों को पकड़ा है। दलालों के इस गिरोह के साथ हमीदिया अस्पताल के कुछ वार्ड बॉय और 108 एम्बुलेंस…
भोपाल। दुनिया भर के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए फरवरी-2025 को भोपाल में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करने के अभियान पर निकले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव…
भोपाल। मुस्लिम समाज का धार्मिक सम्मेलन (इज्तिमा) का आयोजन राजधानी के ईंटखेड़ी में 29 नवंबर से शुरू होगा। दो दिसंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।…