G20 सम्मेलन से दिल्ली वालों को 400 करोड़ का नुकसान, जानिए क्या कह रहे हैं कारोबारी
Updated on
11-09-2023 02:44 PM
नई दिल्ली : भारत की अध्यक्षता में हुई जी-20 समिट (G20 Summit) शानदार तरीके से सफल रही है। लेकिन जी20 समिट के दौरान बाजार बंद रहने से दुकानदारों को नुकसान हुआ है। समिट के दौरान नई दिल्ली में कई जगहों पर बाजार और मॉल बंद रहे। इससे दुकानों और रेस्टोरेंट्स को करीब 400 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। साथ ही 9,000 के करीब डिलीवरी वर्कर्स प्रभावित हुए हैं। इंडस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल्ड जोन के बाहर भी कई बिजनसेज की बिक्री आधी रह गई, क्योंकि यातायात प्रतिबंधों के चलते लोग बाहर कम निकले।
3 दिन रहा बंद
न्यू दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा, 'बंद के इन तीन दिनों में व्यापारियों को करीब 300-400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।' नई दिल्ली जिले में सभी वाणिज्यिक और आर्थिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सिंतबर के बीच बंद रहे थे।
दिल्ली में 50 फीसदी गिरी बिक्री
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट्स के चेयरमैन अंजन चटर्जी ने कहा, 'दिल्ली में डाइन और डिलीवरी दोनों के नंबर्स में कम से कम 50 फीसदी की गिरावट आई है। एनसीआर में सेल्स 20 फीसदी गिर गई। जाहिर है कि इतने बड़े इवेंट की मेजबानी के कारण बिक्री प्रभावित हुई है। हमारे वेंडर्स ने भी इस अवधि में सप्लाई डिलीवर करने में असमर्थता व्यक्त की।'
लॉन्ग वीकेंड के कारण ज्यादा नुकसान
यह शिखर सम्मेलन एक लॉन्ग वीकेंड में हुआ है, इसलिए व्यापार के मौकों का और नुकसान हुआ। लाइट बाइट फूड्स के डायरेक्टर रोहित अग्रवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमारी सेल्स करीब 50 फीसदी कम है। वहीं, गुरुग्राम में हमारी बिक्री 20 फीसदी प्रभावित हुई है।'
पूरी राजधानी में दिखा असर
देश के राजधानी के टॉप मार्केट्स जैसे- खान मार्केट, कनॉट प्लेस और जनपथ शॉपिंग और फूड के लिए से दिल्ली की सबसे खास जगहों में शामिल हैं। ये बड़ी संख्या में इंटरनेशनल विजिटर्स को आकर्षित करते हैं, लेकिन ये एक शानदार अवसर से चूक गए। अधिकारियों ने कहा कि बंद का प्रभाव पूरी राजधानी में महसूस किया गया।
नई दिल्ली: तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन ने दिल्ली कोर्ट में एक याचिका दायर की है। यह याचिका भारत सरकार की ओर से सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के खिलाफ…
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को शेयर मार्केट में बेशक गिरावट आई हो, लेकिन इससे पहले इसमें काफी तेजी रही है। एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स इस हफ्ते अक्टूबर के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर…
नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे बताए। कंपनी को चौथी तिमाही में मुनाफा थोड़ा कम हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसे…
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VIL) ने सरकार से एक बड़ी गुहार लगाई है। कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को बताया है कि अगर सरकार ने AGR (Adjusted Gross Revenue) पर समय पर मदद…
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हो चुका है। इस बीच अपना स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) तेजी से बढ़ा है। इसका असर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign…
नई दिल्ली: भारत और तालिबान के बीच पहली बार राजनीतिक बातचीत हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से बात की। इसके बाद भारत ने…