बेटी या क्रूर बहन... तानाशाह किम जोंग उन के बाद कौन संभालेगा उत्तर कोरिया की सत्ता? बढ़ी दुनिया की टेंशन
Updated on
02-08-2024 02:28 PM
प्योंगयांग: उत्तर कोरिया की सत्ता पर साल 2011 से किम जोंग उन काबिज हैं। उत्तर कोरिया की सत्ता में किम ही सर्वेसर्वा हैं लेकिन हालिया समय में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। किम को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटिज है और उनका वजन भी काफी ज्यादा है। किम का परिवार दिल की बीमारियों से भी पीड़ित रहा है। किम के पिता की 2011 और दादा की 1994 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। ऐसे में उत्तर कोरिया के सत्ता गलियारों में ये बहस भी शुरू हो गई है कि किम की विरासत को कौन संभालेगा। इसमें किम की बेटी, बहन और बेटा का नाम चल रहा है।
द सन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम अपनी बेटी किम जूए को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिसकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है। किम परिवार की बहन और बेटा भी इस दौड़ में शामिल हैं। खासतौर से किम की बहन के नाम ने पश्चिम के देशों में हलचल बढ़ाई है, जिसे काफी क्रूर माना जाता है। हालांकि दक्षिण कोरिया के जासूसों का मानना है कि किम जूए को सत्ता मिलने की ज्यादा संभावना है। इसकी वजह ये है किम खुद उसको सत्ता संभालने के तौर तरीके बता रहे हैं। किम की पसंदीदा संतान के रूप में किम जूए को अपने पिता के साथ देखा गया है। किम जूए प्योंगयांग में घर पर ही पढ़ाई करती हैं और तैराकी, स्कीइंग और घुड़सवारी भी सीख रही हैं। जूए का दावा इसलिए मजबूत लगता है क्योंकि किम जोंग उन भी 2000 के दशक के अंत में अपने पिता किम जोंग इल के इर्द-गिर्द उत्तर कोरियाई मीडिया में इसी तरह से दिखाई देने लगे थे।
किम की बहन का नाम भी आ रहा सामने
किम जोंग उन की बहन किम योजोंग का नाम भी चर्चा में है, जिसे अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है। किम योजोंग कई मामलों में अपने भाई किम जोंग उन के साथ मिलकर काम करती देखी गई हैं। उत्तर कोरिया के बारे में जानकारी रखने वाले एक्सपकर्ट का मानना है कि कि योजोंग अपने भाई और पिता से भी ज्यादा तानाशाही रवैया रखती है। उन्होंने कथित तौर पर मामूली आरोपों में कई अधिकारियों को फांसी देने का आदेश दिया था। कुछ विशेषज्ञ तो किम योजोंग को दुनिया की सबसे खतरनाक महिला तक कह चुके हैं।
किम जोंग उन का एक और वारिस उनका बेटा हो सकता है। कई सालों से ऐसी अफवाह है कि किम जोंग उन का एक बेटा है, जो उनका उत्तराधिकारी बन सकता है। बताया जाता है कि किम का बेटा 14 साल का है। हालांकि उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इनके अलावा भी किम के बच्चे होने का दावा किया जाता है लेकिन कोई ठोस जानकारी इस बारे में नहीं है। इस पर बहस होती रही है कि किम का कोई बड़ा बेटा है या नहीं। ऐसा भी दावा किया जाता है कि किम अपने बेटे को उत्तराधिकारी के रूप में पर्दे के पीछे से नियुक्त कर सकते हैं।
कोरिया में सत्ता परिवर्तन का दुनिया पर क्या होगा असर
मेलबर्न विश्वविद्यालय में कोरियाई अध्ययन के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर एडम जुलावनिक कहते हैं कि उत्तर कोरिया में सत्ता परिवर्तन से देश के अपने दुश्मन देशों के प्रति बदलाव की चर्चा की जाती रही है। हालांकि यह निर्धारित करना मुश्किल है कि नेतृत्व परिदृश्य का पश्चिम के लिए क्या अर्थ हो सकता है। खासतौर से साउथ कोरिया और अमेरिका के लिए उत्तर कोरिया के रुख में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…