भोपाल। राजधानी भोपाल की करीब 100 से ज्यादा निजी कालोनियों में बल्क की बजाए इंडिविजुअल नल कनेक्शन देने की सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद भी जब नगर निगम द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो लोगों ने अब चुनावी साल में अपना विरोध जताना शुरु कर दिया है। इसकी पहल होशंगाबाद रोड स्थित दानिश नगर से हुई है जहां के बाशिंदों ने अपने घर के बाहर पेम्प्लेट लगाकर विरोध जताना शुरु कर दिया है।
इस मुहिम की शुुरुआत आज से हुई है जिसके चलते पहले दिन 50 घरों में इस तरह के पेम्प्लेट लगाकर विरोध जताया जाएगा। एनएच12 क्रिएटिव वुमंस क्लब की अध्यक्ष और स्थानीय रहवासी अंशु गुप्ता ने बताया कि हम साल 2015 से नर्मदा जल के निजी कनेक् शन की मांग कर रहे है। सरकार के मुखिया शिवराज जी ने घोषणा भी की लेकिन अब तक निगम के अधिकारी इस दिशा में कोई काम करने को तैयार नहीं है। इसी के चलते हमने विरोध करने का निर्णय लिया है। इसमें सभी रहवासियों की सहमती है। पांच दिन तक हम सभी 450 मकानों पर यह पेम्प्लेट चिपकाकर अपना विरोध जताएंगे।महापौर ने बजट बैठक में की थी घोषणा
नर्मदा जल के बल्क की बजाए निजी कनेक्शन दिए जाने संबंधी घोषणा पर अमल के लिए महापौर मालती राय ने मार्च में आयेाजित बजट बैठक में अपने भाषण में राहत दिए जाने के संकेत दिए थे लेकिन इस पर अमृत फेज टू योजना का नाम चस्पा कर दिया गया। चूंकि अमृत फेज टू योजना के लिए अभी तक कोई राशि केंद्र सरकार से नहीं मिली जिसके चलते निजी कालोनियों में बल्क कनेक्शन देने का मामला अब ठंडे बस्ते में चला गया है।
अधिकारियों पर गुमराह करने के आरोप
उधर इस मामले में निगम अधिकारियों द्वारा महापौर को गुमराह करने के आरोप भी लगे है। दरअअसल निगम को बल्क कनेक्शन के चलते एक मुश्त राशि मिलती है और यह पानी सामान्य जनता को दिए जा रहे 180 रूपए प्रतिमाह से ज्यादा महंगा पड़ता है। इसी के चलते लोगों ने महंगे पानी दिए जाने का विरोध किया था। बाद में अधिकारियों ने इसी बात का हवाला देकर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अब चुनावी साल में दानिश नगर से नर्मदा जल के निजी कनेक्शन की मांग ने जोर पकड़ा है जो धीरे-धीरे सभी 200 से ज्यादा निजी कालोनियों तक जाने के आसार है।