एक्सपीरियंस फैक्टर: आरसीबी के पास विराट कोहली हैं जिनके नाम एमएस धोनी (377) के लगभग बराबर 376 टी20 गेम्स हैं, लेकिन टी20 के अनुभव के मामले में टीम सीएसके से बहुत पीछे है। आरसीबी के पास कुल 501 टी20 गेम्स का अनुभव है और प्रत्येक प्लेयर के पास औसतन 20.88 मैच का अनुभव है।
मजबूती: ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के जुड़ने के बाद टीम मजबूत दिख रही है। चोट के कारण पिछले सीजन बाहर रहे रजत पाटीदार भी वापसी को तैयार हैं। टेस्ट के मुकाबले इस फॉर्मेट में उनसे बेहतर की उम्मीद की जा सकती है।
कमजोरी: वानिंदु हसारंगा के नहीं होने से आरसीबी का लेग स्पिन अटैक थोड़ा कमजोर हुआ है। हर्षल पटेल भी टीम में नहीं है जिसके बाद टीम को नए डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट की तलाश होगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स
नई एंट्री: रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमानइंजरी लिस्ट: डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
टीम की ऐवरेज एज: 27.83 साल
एक्सपीरियंस फैक्टर: अगर टी20 मैचों का अनुभव टीम को मजबूती देता है तो इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आगे है। चेन्नई के पास कुल 673 टी20 मैचों का अनुभव है और उसके हर प्लेयर के पास लगभग 28.04 मैच का अनुभव है।
मजबूती: वनडे वर्ल्ड कप के दो बड़े कीवी सितारे रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के टीम से जुड़ने पर बैटिंग मजबूत हुई है। बैटिंग में गहराई है और स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर्स के कई विकल्प हैं।
कमजोरी: रुतुराज गायकवाड, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। लय हासिल करने में वक्त लग सकता है। धोनी खुद घुटने की चोट से उबरकर मैदान पर उतरेंगे।
आमना-सामना
कुल मैच- 31सीएसके जीता- 20
आरसीबी जीता- 10
नो रिजल्ट- 1
नंबर्स गेम
8 बार एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई और बेंगलुरु की टीम के बीच टक्कर हुई है जिसमें सात बार चेन्नई ने बाजी मारी है जबकि बेंगलुरु की टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई है।
15 रन बनाते ही सीएसके के खिलाफ विराट कोहली के नाम 1000 रन हो जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स के बाद चेन्नई दूसरी टीम होगी जिसके खिलाफ विराट के हजार रन होंगे।
20 मैच जीते हैं चेन्नई ने बेंगलुरु के खिलाफ। किसी एक टीम के खिलाफ चेन्नई की सर्वाधिक जीत है।
पिच व मौसम
एमए चिदंबरम की पिच थोड़ी धीमी रहती है जिस पर बल्लेबाजी आसान नहीं। स्पिनर्स को यहां कि पिच पसंद आती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी। आसमान साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। सूरज ढलने के बाद मैच के माकूल मौसम रहेगा।संभावित प्लेइंग इंलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: कैमरन ग्रीन, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, कर्ण शर्मा।संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: यश दयाल, आकाश दीप, मयंक डागर, स्वप्निल सिंह।
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोईन अली, शार्दुल ठाकुर, महीष तीक्षणा, तुषार देशपांडे।
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक चाहर, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावेली, शेख रशीद।
टेलिकास्ट: रात 8 बजे से, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा पर