पहली बार 100 के पार... खास क्लब में शामिल हुई दो सरकारी कंपनियां, अडानी की कंपनी का पत्ता साफ
Updated on
06-07-2024 01:43 PM
नई दिल्ली: घरेलू शेयर मार्केट में हाल में काफी तेजी आई है। इसी हफ्ते बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 अंक का आंकड़ा छुआ था। इससे लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू में तेजी आई है। देश में पहली बार एक लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। इस साल अब तक 29 कंपनियां इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं। फिलहाल इस क्लब में 101 कंपनियां शामिल हैं। दो सरकारी कंपनियों मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को पहली बार इस खास क्लब में जगह मिली है। इन कंपनियों के शेयरों ने इस दौरान मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसके साथ ही संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, कमिंस इंडिया और इंडस टावर्स को भी इस क्लब में जगह मिली है। दूसरी ओर दो कंपनियां इस साल इस क्लब से बाहर हुई हैं। इनमें श्री सीमेंट और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) शामिल है।
बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल यानी 2023 की समाप्ति पर देश में 1 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या 74 थी। इस साल अब तक 29 नई कंपनियां इस एलीट क्लब में शामिल हो चुकी हैं। यह मुकाम हासिल करने वाली कंपनियों में एबीबी इंडिया, वोडाफोन आइडिया, वेदांता, सोलर इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनएचपीसी, जाइडस लाइफसाइंसेज, बॉश, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीज, एनएचपीसी, बीएचईएल और मैक्रोटेक डेवलपर्स शामिल हैं। इनके शेयरों में इस साल 50 से 90% की तेजी आई है। आरवीएनएल के शेयरों में शुक्रवार को 19 फीसदी तेजी आई और इसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इस साल यह शेयर अब तक 174 फीसदी चढ़ चुका है। दूसरी ओर एमडीएल के शेयरों में इस साल 157 फीसदी तेजी आई है।
अडानी टोटल गैस बाहर
इस साल ट्रिलियन क्लब से केवल दो कंपनियां इस क्लब से बाहर हुई हैं। इनमें अडानी ग्रुप की अडानी टोटल गैस और श्री सीमेंट शामिल हैं। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट से उनका मार्केट कैप गिरा है। अडानी टोटल गैस का शेयर पिछले साल आठ दिसंबर को 1,259.90 रुपये पर पहुंचा था जो इसका 52 हफ्ते का टॉप था। लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आई। शुक्रवार को यह 891.35 रुपये पर बंद हुआ और इसका मार्केट कैप 98,031.57 करोड़ रुपये रह गया। श्री सीमेंट का मार्केट कैप 99,259.76 करोड़ रुपये रह गया है। इस साल सेंसेक्स में अब तक 10 फीसदी तेजी आई है। शेयर बाजार में लगातार पांचवें हफ्ते तेजी रही। इस साल पहली बार ऐसा हुआ है।
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के हाथ से बड़ी तेल रिफाइनरी लगभग फिसल गई है। यह रिफाइनरी रत्नागिरी में लगाई जानी थी। अब सरकार ने इसे यहां लगाने ने लगभग मना कर दिया…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट कब किसे रातों रात करोड़पति बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार यह तगड़ा नुकसान भी कर देती है। पिछले महीने यानी अक्टूबर का आखिर…
नई दिल्ली: ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल आज बहुत खुश होंगे। कारण है एक डिसीजन से उनकी कंपनी के शेयर में आई बंपर तेजी। आज बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर…
नई दिल्ली: अमेरिका की नीतियों में बदलाव और चीन की अनिश्चित विकास दर के चलते 2025 में उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए मुश्किल समय आने वाला है। जेपी मॉर्गन ने अपनी वार्षिक…