नई दिल्ली: दुनिया के अमीरतम क्रिकेट गवर्निंग बॉडी में शामिल है अपना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)। आपको पता है कि पिछले साल इसकी आमदनी कितनी हुई? आपको नहीं पता तो हम बता देते हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में इसकी कुल आमदनी 7606 करोड़ रुपये रही है। तभी तो इस संगठन ने उस साल के लिए 1,159 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भी चुकाया है। इसने पिछले वर्ष जो इनकम टैक्स चुकाया, वह एक साल पहले की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में दायर रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई द्वारा भुगतान किए गए इनकम टैक्स और उसके आय एवं व्यय का ब्यौरा भी पेश किया।
वित्तवर्ष 2021-22 के दौरान बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया था। उस साल उसका खर्च 3,064 करोड़ रुपये के करीब रहा था। इससे एक साल पहले मतलब कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसक आमदनी 4,735 करोड़ रुपये रही थी। उसी साल उसका खर्च 3,080 करोड़ रुपये रहा था। साल 2021-22 में इसकी आमदनी बढ़ कर 7606 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जबकि इसका खर्च 3064 करोड़ रुपये रहा है।