भोपाल : जिले में निजी कारोबारियों द्वारा खाद का भंडारण कर कालाबाजारी की जा रही है। पिछले दिनों बैरसिया क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी मिलने पर गौर कृषि सेवा केंद्र को सील कर दिया था। इसके बाद मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह खुद मैदान में उताए आए। वह बैरसिया मंडी पहुंचे और खाद उपलब्धता की जानकारी ली।
टोकन व्यवस्था के तहत दिलवाया खाद
कलेक्टर ने मंडी पहुंचकर खाद की वास्तविक स्थिति को जाना। यहां करीब 115 किसानों को टोकन देकर यूरिया खाद उपलब्ध कराई। उन्होंने मंडी में किसानों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं को जाना। किसानों ने खाद की मांग और वितरण प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खाद बिक्री में अनियमितता न हो और किसानों को समय उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान बिना किसी असुविधा के खाद प्राप्त कर सकें।