भोपाल का दक्षिण भारत से हवाई कनेक्शन होगा मजबूत, हैदराबाद-बेंगलुरु के लिए नई उड़ानें दिसंबर से
Updated on
21-11-2024 01:02 PM
भोपाल : भोपाल का दक्षिण भारत के साथ हवाई कनेक्शन जल्द ही पहले से मजबूत हो जाएगा। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भोपाल से हैदराबाद एवं बेंगलुरु उड़ान शुरू करने की तैयारी की है। जल्द ही बुकिंग शुरू हो जाएगी। 15 दिसंबर से नई उड़ाने संभावित हैं। इस रूट पर अभी तक इंडिगो की उड़ानें संचालित हैं। अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को कम किराये में सीट मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
प्रतिस्पर्धा का मिलेगा लाभ
भोपाल का दक्षिण भारत से हवाई कनेक्शन लंबे समय से है, लेकिन उड़ानों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को लो-फेयर का लाभ नहीं मिल पाता। हैदराबाद उड़ान में स्पाट फेयर 10 से 12 हजार रुपये तक है। बेंगलुरु तक दो उड़ाने होने के बावजूद स्पाट फेयर 10 से 12 हजार एवं अग्रिम बुकिंग किराया छह से आठ हजार रुपये तक है। उड़ानों की संख्या बढ़ने से एयरलाइंस में प्रतिस्पर्धा होगी और यात्रियों को कम किराये का लाभ मिल सकता है।
यहां पर यह बता दें कि भोपाल से सबसे अधिक उड़ानें दिल्ली तक हैं। इस रूट पर इंडिगो तीन एवं एयर इंडिया की दो नियमित उड़ानें हैं। एक साप्ताहिक उड़ान है। यही कारण है कि तीन से चार हजार रुपये में सीट मिल जाती है।
जल्द शुरू होगी बुकिंग
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने विंटर सीजन के लिए हैदराबाद एवं बेंगलुरु के अलावा दिल्ली एवं मुंबई के लिए स्लॉट लिया था। कंपनी इसकी शुरुआत हैदराबाद एवं बेंगलुरु उड़ान के साथ कर रही है। कंपनी ने एयरपोर्ट पर कार्यालय खोलने के लिए अनुमति शुल्क भी जमा कर दिया है। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक दोनों शहरों की बुकिंग शुरू होगी। कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को 15 दिसंबर से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की जानकारी दी है।
रीवा उड़ान की बुकिंग भी जल्द
फ्लायबिग की रीवा उड़ान की बुकिंग भी जल्द शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी ने पहले 15 नवंबर से बुकिंग शुरू की थी। बाद में बुकिंग रोक दी गई। इंडिगो की प्रस्तावित कोलकाता उड़ान की बुकिंग भी अभी शुरू नहीं हुई है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्पेस के लिए शुल्क जमा करा दिया है। शुरुआत हैदराबाद एवं बेंगलुरु उड़ान के साथ होगी। अगले साल दिल्ली एवं मुंबई की उड़ानें भी शुरू हो सकती है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रात (20 नवंबर) होटल अशोका लेक व्यू में अपनी कैबिनेट के साथियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी।…
यदि सब ठीक रहा और अगले साल मार्च-अप्रैल तक मंजूरी मिल गई तो सिंहस्थ (2028) से पहले इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो दौड़ने लगेगी। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)…
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस का नया मुखिया इसी माह नियुक्त किया जाना है। इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। बैठक में तीन नामों…
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से भोपाल में पार्टी मुख्यालय में प्रारंभ होगी। राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक से इसकी शुरुआत होगी और फिर…
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत के काले सच को सामने लाई है। यह 59 कारसेवकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। काल के…
भोपाल : भोपाल का दक्षिण भारत के साथ हवाई कनेक्शन जल्द ही पहले से मजबूत हो जाएगा। एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भोपाल से हैदराबाद एवं बेंगलुरु…
भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के चिकित्सक प्रवीण ठाकुर के कहने पर शराब नहीं लाना उनके वाहन चालक के लिए मंहगा साबित हुआ। डॉक्टर ने परदा लगाने के पाइप से चालक…